10 दिन से लापता है 16 साल की बेटी, दारोगा ने मां-बाप से कहा- 20 हजार दो ढूंढ़ देंगे

यूपी के कानपुर में 16 साल की बेटी की तलाश में परिजन पिछले 10 दिन से दर दर भटक रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस के पास मदद मांगने गए तो दरोगा ने बेटी को ढंढ़ने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर दी। मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने पर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 6:50 AM IST

कानपुर (Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में 16 साल की बेटी की तलाश में परिजन पिछले 10 दिन से दर दर भटक रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस के पास मदद मांगने गए तो दरोगा ने बेटी को ढंढ़ने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर दी। मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने पर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। 

क्या है पूरा मामला
नौबस्ता थानाक्षेत्र के दलहनपुर में रहने वाली 16 साल की लड़की पिछले 10 दिन से लापता है। मां बाप बेटी की फोटो लेकर दर दर भटक रहे हैं। लड़की के पिता ने बताया, मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगों ने बेटी को किडनैप किया है। 16 नवंबर की रात से बेटी लापता है। 17 नवंबर को थाने में किडनैपिंग का केस भी दर्ज कराया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश भी नहीं की। मुझे डर है कि बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

Latest Videos

दरोगा ने लड़की को ढूढ़ने के लिए मांगी रिश्वत 
पीड़ित शख्स का कहना है, बेटी को ढूंढ़ने के लिए जब पुलिस से कहा तो दरोगा सतीश चंद्र ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है। मैं हजार दो हजार रुपए दे सकता हूं। गरीब आदमी हूं, इतना पैसा नहीं दे पाउंगा। इस पर दरोगा ने ​कहा, पैसे नहीं है तो एफआईआर क्यों दर्ज करवाई। बच्ची को ढूढने में आने जाने में 15 से 20 हजार रुपए खर्च हो गए।

पुलिस का क्या है कहना
सीओ आलोक सिंह के मुताबिक, थाने में एक शिकायत मिली है कि एक विवेचक के द्धारा अपहर्ता के पिता से पैसे मागें गए हैं। जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh