यूपी के बिजनौर जिले में 3 साल पहले से नाबालिग से मारपीट और दुष्कर्म करने के आरोपी को कोर्ट की ओर से न्याय मिला। जिसमें नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई है।
बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लेकर देश भर में अनेकों ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें पीड़ित को सालों साल इंतजार करने के बाद भी न्याय जरूर मिलता है। यही कारण है कि आज भी लोगों का कोर्ट पर विश्वास बना हुआ है। इसी से जुड़ा हुआ एक मामला यूपी के बिजनौर जिले से सामने आया, जहां 3 साल पहले से नाबालिग से मारपीट और दुष्कर्म करने के आरोपी को कोर्ट की ओर से न्याय मिला। जिसमें नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई है।
आइसक्रीम का लालच देकर बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म
पूरा मामला यूपी के बिजनौर जिला स्थित नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद इलाके का है, जहां पर बीते 23 मार्च 2019 को पीड़िता के भाई ने अपनी 10 वर्षीय मासूम बहन के साथ मारपीट और दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। पीड़िता के भाई ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि मासूम बच्ची 23 मार्च 2019 को घर के पास दुकान से सामान लेने के लिए गई हुई थी, तभी पास के रहने वाले आरोपी ने बच्ची को आइसक्रीम का लालच देकर दुकान के पीछे ले गया और खाली जगह में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया और फरार हो गया था।
आरोपी को 25 साल के कारावास के साथ 20 हज़ार अर्थदंड की सजा
मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस की पैरवी के चलते आरोपी को विशेष न्यायधीश पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में 25 साल कठोर कारावास और 20 हज़ार अर्थदंड की सजा सुनाई है । जुर्माना अदा ना किए जाने पर आरोपी की सजा एक साल और बढ़ाने का आदेश दिया है।
कानपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, 9 साल बाद हुई उम्रकैद की सजा, जानिए पूरा मामला