UP में एक और विधायक का निधन, क्षेत्र में निकलने वाले थे कि तभी थम गईं सांसे..BJP ने डेढ़ साल में गंवाए 8 MLA

कासगंज जिले की अमांपुर सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से बेहद नजदीकी थी। वह, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जनक्रांति पार्टी से सबसे पहले विधायक चुने गए थे। विधायक का पैतृक गांव नगला के उचा गांव के मजरा हाजीपुर में है। उन्होंने 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को हराया था।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कासगंज के अमांपुर से बीजेपी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताते हैं कि वो रोज की तरह क्षेत्र में निकलने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और कुर्सी पर बैठ गए। वहीं, परिवार के लोग कुछ समझ पाते की उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। बता दें कि भाजपा ने करीब डेढ़ वर्ष में आठ विधायकों को गंवा दिया है। इनमें तीन मंत्री भी थे। आठ में से सात का निधन कोरोना वायरस संक्रमण से हुआ है।

परिवार से जुड़े लोगों ने कही ये बातें
कासगंज जिले के अमांपुर के भाजपा के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को अपने गांव हाजीपुर थे। परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक वह सुबह क्षेत्र में निकलने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और कुर्सी पर बैठ गए। परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए। उन्हें तत्काल एटा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से भाजपा समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। 

Latest Videos

कल्याण सिंह से बेहद नजदीकी
कासगंज जिले की अमांपुर सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से बेहद नजदीकी थी। वह, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जनक्रांति पार्टी से सबसे पहले विधायक चुने गए थे। विधायक का पैतृक गांव नगला के उचा गांव के मजरा हाजीपुर में है। उन्होंने 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को हराया था।

बीजेपी के 8 में 7 विधायकों की कोरोना से मौत
देवेंद्र प्रताप सिंह से पहले मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा से विधायक विजय कश्यप की कोरोना से मौत हुई थी। वो यूपी सरकार में राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री थे। इनसे पहले रायबरेली के सलोन से विधायक दल बहादुर कोरी, बरेली से विधायक केसर सिंह, औरैया सदर से विधायक रमेश दिवाकर, लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण तथा पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का भी निधन हो गया था। देवेंद्र प्रताप सिंह को छोड़कर अन्य सभी का निधन कोरोना वायरस संक्रमण से हुआ है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग