
लखनऊ (Uttar Pradesh) । कासगंज के अमांपुर से बीजेपी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताते हैं कि वो रोज की तरह क्षेत्र में निकलने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और कुर्सी पर बैठ गए। वहीं, परिवार के लोग कुछ समझ पाते की उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। बता दें कि भाजपा ने करीब डेढ़ वर्ष में आठ विधायकों को गंवा दिया है। इनमें तीन मंत्री भी थे। आठ में से सात का निधन कोरोना वायरस संक्रमण से हुआ है।
परिवार से जुड़े लोगों ने कही ये बातें
कासगंज जिले के अमांपुर के भाजपा के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को अपने गांव हाजीपुर थे। परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक वह सुबह क्षेत्र में निकलने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और कुर्सी पर बैठ गए। परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए। उन्हें तत्काल एटा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से भाजपा समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।
कल्याण सिंह से बेहद नजदीकी
कासगंज जिले की अमांपुर सीट से बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से बेहद नजदीकी थी। वह, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जनक्रांति पार्टी से सबसे पहले विधायक चुने गए थे। विधायक का पैतृक गांव नगला के उचा गांव के मजरा हाजीपुर में है। उन्होंने 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को हराया था।
बीजेपी के 8 में 7 विधायकों की कोरोना से मौत
देवेंद्र प्रताप सिंह से पहले मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा से विधायक विजय कश्यप की कोरोना से मौत हुई थी। वो यूपी सरकार में राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री थे। इनसे पहले रायबरेली के सलोन से विधायक दल बहादुर कोरी, बरेली से विधायक केसर सिंह, औरैया सदर से विधायक रमेश दिवाकर, लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण तथा पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का भी निधन हो गया था। देवेंद्र प्रताप सिंह को छोड़कर अन्य सभी का निधन कोरोना वायरस संक्रमण से हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।