काशी विश्वनाथ धाम में पर्यटकों का मोबाइल निभाएंगा टूरिस्ट गाइड की भूमिका, मंदिर प्रशासन ने की खास तैयारी

यूपी की बाबा विश्वनाथ के भव्य दरबार को हाईटेक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। इस खास सॉफ्टवेयर को एक करोड़ से ज्‍यादा की कीमत में तैयार करने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसके आने के बाद पर्यटकों का खुद का फोन ही धाम के दर्शन के दौरान गाइड की भूमिका निभाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2022 10:59 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में अब एक और सुविधा शुरू होने जा रही है। भोलेनाथ की नगरी के भव्य दरबार को अब हाईटेक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। धाम में घूमने आए पर्यटकों को अब टूरिस्ट गाइट की जरूरत नहीं होगी क्योंकि शहर में स्थिति मंदिर और भवनों की जानकारियों के लिए अब स्मार्ट फोन ही टूरिस्टर गाइड बनेगा। इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने खास तरह का सॉफ्टवेयर तैयार करना शुरू कर दिया है। उसकी मदद से सिर्फ एक स्कैन पर आप सब कुछ जान पाएंगे।

सॉफ्टवेयर के तैयार करने में दो महीने का लगेगा समय
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने मोबाइल को टूरिस्ट गाइड बनाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर की खास बात ये होगी कि जैसे ही श्रद्धालु बाबा धाम में आएंगे उनका मोबाइल फोन ब्लूटूथ के जरिए इससे कनेक्ट हो जाएगा और फिर जैसे-जैसे कोई भवन या मन्दिर आएगा उसकी जानकारी ऑडियो के माध्यम से मोबाइल फोन के जरिए श्रद्धालु जान सकेंगे। इतना ही नहीं इस सॉफ्टवेयर को 1 करोड़ 28 लाख रुपये से तैयार किया जाएगा। नॉर्दन कोल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर फंड से इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया जाएगा, जिसमें करीब दो महीने का समय लगेगा।

Latest Videos

सॉफ्टवेयर बनने से हजारों पर्यटकों को होगा फायदा
मोबाइल को टूरिस्ट गाइड बनाने के लिए इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर और नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू भी साइन हुआ है। इसके तैयार होने के बाद यहां हर रोज आने वाले हजारों पर्यटकों को सीधे फायदा मिलेगा। उन्हें बाबा के धाम को घूमने के लिए किसी भी गाइड की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही पर्यटक ऑडियो गाइड के जरिए धाम के बार में सही जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में 60 से अधिक ऐतिहासिक मंदिर हैं। इसके अलावा दो म्यूजियम के साथ-साथ कई खास भवन भी स्थापित हैं। जिसका इतिहास अपने आप में ही अनोखा है। 

कुशीनगर में 20 दलित हिंदू परिवारों ने अपने घर पर लगाए 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर, प्रधान पति पर लगे गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों