पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में, काशी क्षेत्र की 71 विधान सभाओं में तथा वाराणसी की आठों विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा व सुना। इसके लिए सभी विधानसभाओं में बडी एलइडी स्क्रीन लगाई गयी थी।
अनुज तिवारी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में, काशी क्षेत्र की 71 विधान सभाओं में तथा वाराणसी की आठों विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा व सुना। इसके लिए सभी विधानसभाओं में बडी एलइडी स्क्रीन लगाई गयी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच विकास का नया विश्वास लेकर आया है। यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवीय के लिए अनेक नए अवसर बनाएगा। उन्होनें कहा कि यह बजट मोर इंफ्रास्टक्चर, मोर इन्वेस्टमेंट, मोर ग्रोथ और मोर जाॅब की नई संभावनाओं से भरा हुआ है उन्होंने कहा कि इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा। उन्होंने कहा कि यह समय नये अवसर और नये संकल्प सिद्धि का है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता की नींव पर आधुनिक भारत का निर्माण हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बजट न केवल समसामयिक समस्याओं का समाधान करता है बल्कि युवाओं के उज्जवल भविष्य को भी सुनिश्चित करता है प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए ड्रोन, वंदे भारत रेल गाड़ियां, डिजिटल मुद्रा, 5 G सेवाएं, राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य के कदमों के माध्यम से जीवन के हर क्षेत्र में आधुनिकता प्रौद्योगिकी की ओर से हमारे किसान, युवाओं, मध्यमवर्ग, गरीब, दलित और पिछड़ा वर्ग को और अधिक लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह बजट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हर गरीब के पास पक्का घर और उस घर में नल से जल आता हो गैस की सुविधा हो इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होनें कहा कि इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट पर उतना ही जोर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर के लिए पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है उन्होंने कहा कि योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था का निर्माण करेगी प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट में भारत के कोटि-कोटि जनों की आस्था मां गंगा की सफाई के साथ ही किसानों के कल्याण के लिए कदम उठाया गया है।उन्होनें कहा कि एमएसपी खरीद के जरिए 2.25 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी का दायित्व है कि सरकार की योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं व जरुरतमंदो को इसका लाभ दिलाएं। कार्यक्रम के पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
पीएम मोदी के उद्बोधन की विशेष बातें
पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 7 साल पहले जीडीपी 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये की थी और आज 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपये की है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के ग्रामीण क्षेत्रो में 9 करोड़ घरो में नल से जल पहुचने लगा है जिसमें से 5 करोड़ कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्षो में दिए गये है।
इस बजट में गरीबो के लिए 80 लाख पक्के घर बनाने के लिए 48 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इस बजट में 2500 किलोमीटर लम्बा और 10 किलोमीटर चौडा प्रकृतिक खेती काॅरिडोर बनाने का प्रावधान किया गया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानो के लिए 68 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
2013-14 में पब्लिक इन्वेस्टमेंट 1लाख 87 हजार करोड़ का था जो इस बजट में 7 लाख 50 हजार करोड़ का हो गया है। यूपीए सरकार की तुलना में 4 गुना अधिक है।
पीएम गतिशक्ति योजना के तहत हजारो किलोमीटर नये हाइवे बनाए जाएंगे।
देश में 4 जगह पर मल्टीमोडल लाजिस्टिक पार्क बनाए जाएंगे।
देढ लाख से अधिक पोस्ट आफिस में बैंक की तरह सुविधाए प्राप्त होंगी।
इस बजट में देश की पहली डिजिटल युनिवर्सिटी बनाने का प्रावधान किया गया है जिससे गरीब बच्चों को फायदा होगा।