
कानपुर: फूलबाग में वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि वह वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पहली बार नहीं आए है। इससे पहले भी वह महाराष्ट्र में कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। हिंदूओं को वाल्मीकि समाज पर गर्व करना चाहिए। भगवान राम को हिंदू समाज से परिचित करवाने वाले भगवान वाल्मीकि ही थे। अगर वह रामयण न लिखते तो आज हिंदू समाज को भगवान राम मिलते ही नहीं। इतना ही नहीं भगवती सीता को वाल्मीकि ने बेटी की तरह से रखा था। वहीं इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि की पूजा अर्चना की।
'हमारे लोग आपके पास आएंगे, आरएसएस वाल्मीकि समाज के साथ खड़ा है'
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, वाल्मीकि जी को रामयण के लिए नारद ने प्रेरित किया। भगवान वाल्मीकि के चलते ही पूरे देश में भगवान राम की पूजा हो रही है। कोई भी धर्म बिना करुणा के पूरा नहीं हो सकता है और सनातन धर्म में करुणा का एक महत्वपूर्ण विषय है। वाल्मीकि जयंती हम सभी के लिए राष्ट्रीय उत्सव है। हम सभी को कानून व्यवस्था के हिसाब से काम करना चाहिए। आरएसएस की जितनी भी ताकत है वह उस ताकत के साथ वाल्मीकि समाज के साथ खड़ा हुआ है। हमारे लोग स्वंय आपके पास आएंगे। आपको हमारे पास आने की जरूरत नहीं है। हमें पता है कि पूरा हिंदू समाज हमारा है। ये समाज अपना है और भारतवर्ष अपना है जो हमेशा ही रहेगा।
'ऐसी स्थिति आएगी जब लोग आपको सम्मान देंगे'
उन्होंने आगे कहा कि हमें नशा और खराब आदतों का त्याग करना पड़ेगा। बराबरी के साथ का लक्ष्य लेकर ही हमें आगे बढ़ना होगा। संघ के स्वंय सेवक सब जानते हैं। आपके समाज के लोग शाखा में जाएं और वहां की कार्यप्रणाली को समझे। 25 सालों के बाद में ऐसी स्थिति आ जाएगी कि लोग आपको सम्मान देंगे। इस बीच उन्हें वाल्मीकि रामायण और ऋषि वाल्मीकि की तस्वीर देकर सम्मानित भी किया गया। मोहन भागवत के साथ ही मंच पर दो दलितों को भी स्थान दिया गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।