अधिकारियों में दिख रहा राजशाही अंदाज, फतेहपुर डीएम ने अपनी गाय की देख रेख के लिए लगाई 7 डॉक्टरों की ड्यूटी

राजशाही अंदाज अफसरों में देखा जा सकता है। राज्य के फतेहपुर जिले की डीएम अपूर्वा दूबे ने अपनी गाय के इलाज के लिए डॉक्टरों की सूची तैयार की है। लेकिन इस पत्र को लेकर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। 

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। राजा महाराजाओं के समय राजशाही अंदाज देखने को खूब मिलता था। जो अपनी सुविधाओं की पूर्ति के लिए लोगों की ड्यूटी लगाकर रहते थे। लेकिन अब ऐसा ही अंदाज अधिकारियों में भी देखने को मिल रहा है। राजशाही अंदाज में अधिकारियों का रहन सहन शोभा नहीं देता क्योंकि वो एक ऐसे पद में है जिसमें वो जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान कर सकते है। लेकिन जब वहीं अपने पद का गलत तरीके से इस्तेमाल करते तो वो बेहद ही गलत है। दरअसल फतेहपुर की डीएम के अंदर राजशाही अंदाज देखने को मिल रहा है। 

शहर की डीएम ने अपने राजशाही अंदाज में अपने गाय के इलाज के लिए सात डॉक्टरों की सूची तैयार की है। इतना ही नहीं पूरे हफ्ते के लिए अलग-अलग डॉक्टर निर्धारित किए गए है। जिसको देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि अक्सर लोग इंसानों के इलाज के लिए भी डॉक्टर की ड्यूटी लगाते है तो उसमें भी पूरे हफ्ते अलग-अलग नहीं होते। पूरे हफ्ते के लिए अलग-2 डॉक्टरों की सूची तो राजशाही अंदाज वाले लोग ही कर सकते है। ऐसा अंदाज अधिकारियों में अक्सर देखने को मिल जाता है। जैसा की फतेहपुर की डीएम ने किया है।
 
डॉक्टर की अनुपस्थित में ये करेंगे इलाज
बता दें कि एक पत्र फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार तिवारी ने जारी किया है। उन्होंने पत्र में दिए गए कार्यों के प्रति शिथिलता को बरतने पर पशु डॉक्टरों को सीधे कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी ओर पत्र सामने आने के बाद इस मामले में डीएम अपूर्वा दुबे की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस लेटर में डीएम अपूर्वा दुबे की गाय की देखभाल करने का आदेश है। इसके लिए मुख्य पशु अधिकारी डॉ. संदीप कुमार तिवारी ने 9 जून को पत्र जारी किया था। इतना ही नहीं नोट कर लिखा है कि किसी भी पशु चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति में उस दिन का काम डॉ दिनेश कुमार कन्नौजिया पशु चिकित्साधिकारी दमापुर करेंगे। उक्त कार्य में शिथिलता अक्षम्य है।

Latest Videos

हफ्तानुसार डॉक्टरों की सूची है तैयार
पत्र में जिले के डॉ मणीष अवस्थी पशु चिकित्साधिकारी भिटौरा सोमवार को, डॉ भुवनेश कुमार पशु चिकित्साधिकारी ऐरायां मंगलवार को, डॉ अनिल कुमार पशु चिकित्साधिकारी उकाथू बुधवार को, डॉ अजय कुमार दुबे पशु चिकित्साधिकारी गाजीपुर गुरुवार को, डॉ शिवस्वरूप पशु चिकित्साधिकारी मलवां शुक्रवार को, डॉ प्रदीप कुमार पशु चिकित्साधिकारी असोथर शनिवार को, डॉ अतुल कुमार पशु चिकित्साधिकारी हसवा रविवार को जारी पत्र में देखभाल करने के लिए निर्देशित किया गया था। आपको बता दें कि अपूर्वा दुबे कानपुर के डीएम विशाख की पत्नी हैं।

अयोध्या: परीक्षा देकर घर पहुंची बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, हालतों को देखकर सभी की आंखे हुई नम

जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में तेजी से हो रही उपद्रवियों की गिरफ्तारी, 300 के पार पहुंचा आंकड़ा

इटावा: पति-पत्नी का रिशता हुआ शर्मसार, ममेरे भाई के इश्क में पागल महिला ने उठा लिया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara