सार

रामनगरी में तीन बेटियों के साहस और संवेदनशीलता को देखते हुए वहां पर मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई। दरअसल शहर की तीन बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। घर में कोई दूसरा पुरष न होने की वजह से बेटियों ने कंधा दिया।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या से पुरानी मान्यताओं को तोड़ने वाली खबर सामने आई है। परिवार में पिता की मृत्यु के बाद बेटे ने नहीं बल्कि बेटियों ने कंधा दिया है। शहर की बेटियों ने पुरानी मान्यताओं को तोड़ा और अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। इतना ही नहीं श्मशान में जाकर मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की क्रिया को संपन्न किया। बहते आंसुओं के बीच पुरुष प्रधान समाज में बेटियों ने एक उदाहरण पेश कर बता दिया कि बेटा बेटी समान होते हैं। इस दौरान मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थी।

बेटे न होने की वजह से बेटियों ने दिया कंधा
जानकारी के अनुसार इन बेटियों की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। परिवार में पुरुष सदस्य न होने के चलते सबसे छोटी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। तीनों बेटियों के साहस और संवेदनशीलता को पूरा इलाका सराह रहा है। बेटियों द्वारा मृतक पिता के अंतिम संस्कार ने जनसैलाब उमड़ा। यह मामला शहर के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मरूई गनेशपुर का है। मृतक के तीन बेटियां ही हैं, कोई बेटा नहीं है। इसलिए उनकी मौत पर बेटियों ने पिता का कंधा दिया।

तीसरी बेटी कर रही स्नातक की पढ़ाई
दरअसल मृतक अवधराज तिवारी एक साल से कैंसर से पीड़ित थे। पिछले दस महीने से मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से उनका इलाज चल रहा था। जिनका निधन हो गया। बड़ी बेटी बिंदु, दूसरी रेनू, छोटी बेटी रोली हैं। बड़ी बेटी बिंदु की शादी कुमारगंज के द्विवेदीनगर गोयड़ी के अरुण द्विवेदी के साथ हुई है। तो वहीं दूसरी बेटी रेनू का ब्याह तेंधा निवासी देवानंद के साथ हुआ है। सबसे छोटी बेटी रोली स्नातक की पढ़ाई कर रही है। जब वह परीक्षा देकर वापस आई तो ऐसा दृश्य देखकर उसकी रूह कांप गई। पिता की मौत के बाद उनकी तीन बेटियों ने पिता के शव को श्मशान तक कंधा दिया। तीनों बेटियों ने बेटे का दायित्व निभाया।

जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में तेजी से हो रही उपद्रवियों की गिरफ्तारी, 300 के पार पहुंचा आंकड़ा

इटावा: पति-पत्नी का रिशता हुआ शर्मसार, ममेरे भाई के इश्क में पागल महिला ने उठा लिया बड़ा कदम

बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की पत्नी बाद बहन-बहनोई पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपति हुई कुर्क

फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम