दुष्कर्म का ऑडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने मौत के पीछे बताई बड़ी वजह

Published : Sep 06, 2022, 02:21 PM IST
दुष्कर्म का ऑडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने मौत के पीछे बताई बड़ी वजह

सार

यूपी के जिले मुरादाबा में दुष्कर्म का ऑडियो वायरल होने पर नाबालिग ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और तलाश शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध थे।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में दुष्कर्म का एक ऑडियो वायरल होने पर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई का आरोप है कि आरोपी युवक ने बहन का मुंह खोलने और किसी को दुष्कर्म की बात कहने पर जान से मारने की धमकी दी थी।  मृतक किशोरी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गई है। 

किशोरी को आरोपी युवक ने दी जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सोनकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने घर में फंदा लगा लिया। किशोरी का भाई का दो सितंबर को रुद्रपुर से घर आया तो अपनी छोटी बहन को तनाव में देखकर उससे पूछताछ की। किशोरी ने अपने भाई को रोते हुए बताया कि 10-12 दिन पहले वह शाम के समय गोबर डालने के लिए तालाब गई थी। वहां पहले से मौजूद वसीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसने धमकी दी कि यदि मुंह खोला तो उसको जान से मार दिया जाएगा और उसके बाद आरोपी दिल्ली के लिए फरार हो गया।

ऑडियो वायरल होने के बाद किशोरी हो गई थी परेशान
भाई ने बहन की बातों को सुनकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो परिवार के अन्य सदस्यों ने लोकलाज के चलते मुकदमे के लिए तैयार नहीं हुए। इसी बीच आरोपी युवक वसीम ने अपने साथी के साथ दुष्कर्म के बारे में हुई बातचीत को वायरल कर दिया। भाई ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलने पर बहन तनावग्रस्त हो गई और उसने तीन सितंबर की शाम उसने घर में दुपट्टे से फंदा लगा लिया। परिजनों ने किशोरी को देखते ही उसे फंदे से नीचे उतारा। आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए और पांच घंटे के बाद किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

दो टीमों को लगाकर आरोपी को जाएगा पकड़ा
इस मामले में भाई ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाई का कहना था कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल नहीं हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया। किशोरी की पोस्टमार्टम में फांसी लगाने की पुष्टि हुई है लेकिन दुष्कर्म के मामले में अभी स्लाइड की जांच रिपोर्ट बाकी है। इस मामले में थानाध्यक्ष हमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा और उसके बाद ऑडियो वायरल करने वाले पकड़े जाएंगे।

सीओ ने दोनों के बीच संबंध की बात को बताया
वहीं दूसरी ओर सीओ बिलारी गणेश कुमार गुप्ता का कहना है किशोरी और युवक के बीच पहले से संबंध थे। इसकी जानकारी घरवालों को हो गई तो उसने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। किशोरी की मौत से पहले ऑडियो वायरल होने की वजह से इस मामले में आईटी एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। उन्होंने आगे बताया कि अब सोनकपुर थाने की जगह निरीक्षक (अपराध) जितेंद्र सिंह मामले की जांच करेंगे। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए जुट गई है। 

इटावा के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आया यात्री, वायरल वीडियो को देख हर कोई हुआ हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक