जब तक सिर की हड्डियां नहीं टूट गई तब तक मारते रहे...श्मशान में मिले थे 2 शव

यूपी के मुरादाबाद जिले में दीपावली की रात हुए दोहरे हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के सिर पर तब तक वार किया गया, जब तक हड्डियां चकनाचूर न हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने शराब भी पी रखी थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2019 10:52 AM IST

मुरादाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के मुरादाबाद जिले में दीपावली की रात हुए दोहरे हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के सिर पर तब तक वार किया गया, जब तक हड्डियां चकनाचूर न हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने शराब भी पी रखी थी।

क्या है पूरा मामला
दीपावली की रात ठाकुरद्वारा के श्मशान घाट में पुजारी राजेंद्र गिरी और कालाझांडा के रहने वाले नितेश कुमार की हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र श्मशान में बने मंदिर में पूजा पाठ और तंत्र क्रिया करता था। दोनों का शव खून से लथपथ श्मशान घाट में पड़ा मिला था। दोनों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के सिर और चेहरे पर अनगिनत वार किया गया था। जिससे चेहरे और सिर की हड्डियां चकनाचूर हो गईं। दोनों का भेजा तक फट गया था। इसके अलावा हाथ, पैर, पीठ में भी हमला किया गया। सिर में चोट लगने की वजह से ही दोनों की मौत हुई।

Latest Videos

नामजद आरोपी ने बताई हत्याकांड के पीछे ये वजह
मृतक पुजारी के भाई नंदू ने शक के आधार पर जमनावाला मोहल्ले के रहने वाले बंटी उर्फ योगेंद्र को नामजद किया था। पुलिस ने जब बंटी से पूछताछ की तो उसने इस हत्याकांड को ठाकुरद्वारा के एक मजदूर द्वारा अंजाम दिए जाने की बात कही। बंटी ने पुलिस को बताया, आरोपी मजदूर की बहन की 6 महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार होलिका स्थित श्मशान में किया जा रहा था। उस समय पुजारी राजेंद्र ने जलती चिता से शव निकालकर उसका मांस खाया था। इसी बात से आरोपी आहत था। दीपावली पर वह पुजारी को मिठाई देने के बहाने श्मशान गया और उसकी हत्या कर दी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों