यूपी के मुरादाबाद जिले में दीपावली की रात हुए दोहरे हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के सिर पर तब तक वार किया गया, जब तक हड्डियां चकनाचूर न हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने शराब भी पी रखी थी।
मुरादाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के मुरादाबाद जिले में दीपावली की रात हुए दोहरे हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के सिर पर तब तक वार किया गया, जब तक हड्डियां चकनाचूर न हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने शराब भी पी रखी थी।
क्या है पूरा मामला
दीपावली की रात ठाकुरद्वारा के श्मशान घाट में पुजारी राजेंद्र गिरी और कालाझांडा के रहने वाले नितेश कुमार की हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र श्मशान में बने मंदिर में पूजा पाठ और तंत्र क्रिया करता था। दोनों का शव खून से लथपथ श्मशान घाट में पड़ा मिला था। दोनों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के सिर और चेहरे पर अनगिनत वार किया गया था। जिससे चेहरे और सिर की हड्डियां चकनाचूर हो गईं। दोनों का भेजा तक फट गया था। इसके अलावा हाथ, पैर, पीठ में भी हमला किया गया। सिर में चोट लगने की वजह से ही दोनों की मौत हुई।
नामजद आरोपी ने बताई हत्याकांड के पीछे ये वजह
मृतक पुजारी के भाई नंदू ने शक के आधार पर जमनावाला मोहल्ले के रहने वाले बंटी उर्फ योगेंद्र को नामजद किया था। पुलिस ने जब बंटी से पूछताछ की तो उसने इस हत्याकांड को ठाकुरद्वारा के एक मजदूर द्वारा अंजाम दिए जाने की बात कही। बंटी ने पुलिस को बताया, आरोपी मजदूर की बहन की 6 महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार होलिका स्थित श्मशान में किया जा रहा था। उस समय पुजारी राजेंद्र ने जलती चिता से शव निकालकर उसका मांस खाया था। इसी बात से आरोपी आहत था। दीपावली पर वह पुजारी को मिठाई देने के बहाने श्मशान गया और उसकी हत्या कर दी।