यूपी चुनाव को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में बड़ी लापरवाही, बिना पुलिस रिपोर्ट दी गई इजाजत

Published : Feb 05, 2022, 11:19 AM IST
यूपी चुनाव को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में बड़ी लापरवाही, बिना पुलिस रिपोर्ट दी गई इजाजत

सार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल मुरादाबाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना पुलिस रिपोर्ट के ही आनन-फानन में पेट्रोल पंप के पास कार्यक्रम स्थल की अनुमति प्रदान कर दी। 

मुरादाबाद: यूपी चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां जारी हैं। हालांकि इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दो कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है। यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस रिपोर्ट के बिना ही पेट्रोल पंप के पास कार्यक्रम की अनुमति दे दी। इस बारे में जब एनएसजी की टीम को कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान पता चला तो उन्हें कड़ी आपत्ति जताई। इस मामले में सीओ कटघर और मूंढापाडे थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट सौंपी। 

पुलिस रिपोर्ट के बाद कार्यक्रम रद्द
पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। आपको बता दें कि गुरुवार को मुरादाबाद की कांठ और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो सभाएं थी। पहली सभा दो बजे से कांठ के पट्टी मौढा गांव और दूसरी मूंढापांडे के मुरादाबाद-लखनऊ हाईवे पर प्रस्तावित थी। 

निरीक्षण पर पहुंची टीम रह गई हैरान 
बुधवार देर शाम को ही मूंढापांडे में कार्यक्रम स्थल को चिन्हित किया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसको लेकर आनन-फानन में स्वीकृति प्रदान कर दी। लेकिन जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली एनएसजी टीम वहां पहुंची तो कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर हैरान रह गई। कार्यक्रम स्थल के पास ही पेट्रोल पंप स्थित था। यह देख एनएसजी की टीम ने आपत्ति जताई। जिसके बाद प्रशासनिक अफसरों की नींद उड़ गई। आनन-फानन में सीओ कटघर आशुतोष तिवारी और मूंढापांडे थाना प्रभारी संजय पांचाल मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद आरओ राजबहादुर सिंह को रिपोर्ट प्रेषित की गई। रिपोर्ट के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। 

पुलिस रिपोर्ट के बिना कार्यक्रम की अनुमति 
एनएसजी की आपत्ति सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों ने उनसे बिना रिपोर्ट मांगे ही कार्यक्रम को लेकर अनुमति प्रदान कर दी। एनएसजी की आपत्ति के बाद पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई थी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

हॉट सीट करहल से यूपी चुनाव में BJP प्रत्याशी के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी से शिकायत, लगा गंभीर आरोप

यूपी चुनाव के लिए बसपा ने छठवें चरण के लिए जारी की 54 प्रत्याशियों की सूची, सीएम के खिलाफ भी उतारा उम्मीदवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ
PM सूर्य घर योजना: योगी सरकार की ग्रीन एनर्जी पॉलिसी से बिजली बचत और रोजगार में बढ़ोतरी