मुरादाबाद: महिला सिपाही को वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम रील बनाना पड़ा भारी, SSP ने लिया एक्शन

यूपी के मुरादाबाद जिले में एक महिला सिपाही की वर्दी पहने हुए रील वायरल होने पर SSP ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि विभागीय लोगों ने ही इस वीडियो को वायरल किया था। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2022 7:56 AM IST / Updated: Sep 20 2022, 02:05 PM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस पर इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों द्वारा रील बनाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। अब इसी क्रम में एक महिला कॉन्सटेबल को वीडियो बनाना भारी पड़ गया है। बीते सोमवार को महिला कॉन्स्टेबल शालिनी मलिक का वर्दी में एक रील वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने शालिनी मलिक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

महिला सिपाही को वीडियो बनाना पड़ा भारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला मुरादाबाद शहर का बताया जा रहा है। वर्तमान में शालिनी मलिक महिला थाने में सिपाही के पद पर तैनात हैं। वहीं महिला सिपाही के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी वीडियो पड़ी हुई थी। इस वीडियो में महिला सिपाही वर्दी पहनकर एक गाने पर एक्सप्रेशन देते नजर आ रही है। वीडियो में माथा गरम है, सुबह से मेरा, रख दे हथेली न मां, तूने कुछ खाया, देर से क्यों आई... यह गाना सुनाई दे रहा है। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

Latest Videos

मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने किया सस्पेंड
रील वीडियो वायरल होने के बाद किसी ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी। वहीं मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर अकाउंट में ट्वीट कर मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई। जिसके बाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने सीओ सिविल लाइंस डॉ. अनूप सिंह से इस पूरे मामले की जांच करवाई। सीओ की रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने कॉन्स्टेबल शालिनी मलिक को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि मुरादाबाद में बीते सप्ताह के अंदर यह तीसरा मामला सामने आया है। सीओ डा. अनूप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि द्वेष भावना के चलते विभागीय कर्मचारियों द्वारा इस काम को किया जा रहा है। इस मामले में वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

'मम्मी मैं दिल्ली में हूं और वापस नहीं आऊंगी' कई दिनों से लापता युवती ने मां को किया फोन, अनहोनी की आशंका

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों