यूपी में हटवाए गए 45 हजार से अधिक लाउडस्पीकर, 58 हजार की आवाज हुई कम, 24 घंटे में अभियान ने पकड़ा जोर

यूपी में लाउडस्पीकर हटाए जाने का अभियान लगातार जारी है। गुरुवार से शुक्रवार के बीच महज 24 घंटे में 24 हजार लाउडस्पीकर को हटवाया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन करवाने के लिए अधिकारी पूरी तरह से लामबंद है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नियमों का उल्लंघन करने वाले लाउडस्पीकर पर लगातार कार्रवाई जारी है। योगी सरकार के आदेश का अनुपालन पुलिस के स्तर पर करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार तक धार्मिक व अन्य स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए 45 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं। जबकि 58,861 लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा किया गया है। सरकार की ओर से ये निर्देश हाईकोर्ट के आदेश का पूरी तरह से पालन करने को लेकर दिए गए हैं। 

अवैध लाउडस्पीकर पर हो रही कार्रवाई
इतनी बड़ी संख्या में लाउडस्पीकर के हटाए जाने को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में नई जगहों पर इसके प्रयोग को लेकर मना किया जा रहा है। जहां स्पीकरों की ध्वनि को मानकों के विपरीत पाया गया वहां उसे हटवा दिया गया है। जबकि जिन स्थानों पर पहले से लाउडस्पीकर लगे हैं उनकी आवाज को धीमा करवाया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इसको लेकर नियमों में अनदेखी करने वालों की शिकायत आने पर कार्रवाई की जाए।

Latest Videos

24 घंटे में अभियान ने पकड़ा जोर
प्रशासन की ओर से साफतौर पर कहा गया है कि बिनी किसी भेदभाव के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए जाए। ऐसा ही हो भी रहा है। गुरुवार से शुक्रवार के बीच में महज 24 घंटों में 24 हजार लाउडस्पीकरों को हटवाया गया है। ज्ञात हो कि गुरुवार तक हटाए गए लाउडस्पीकर का आंकड़ा 21,963 था। जबकि 42332 की आवाज को धीमा करवाया गया था। लाउडस्पीकर हटाने को लेकर स्पष्ट आदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से दिया गया है। कहा गया है कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा-पाठ करने की आजादी है। इसके लिए जो लोग लाउडस्पीकर भी लगाए हुए हैं उसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उसकी आवाज धार्मिक स्थान के परिसर के बाहर नहीं जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद ही कार्रवाई को और भी तेज किया जा रहा है। 

सहारनपुर को सुरक्षित ठिकाना समझते हैं बांग्लादेशी, स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक को नहीं लगती है भनक

आजम खान के खिलाफ जया प्रदा की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानिए क्या था पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina