7 बच्चों की मां को हुआ बेटे की उम्र के लड़के से प्यार, परिवार ही नहीं पुलिस भी इससे परेशान

48 वर्षीय महिला के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। तीन बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। पांच नाती हैं। दो वर्ष पहले महिला को पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक से इश्क हो गया। पति और बच्चों को भी उनकी हरकतों की जानकारी हो गई। अब दोनों शादी करने पर अड़े थे। 

Ankur Shukla | Published : Jan 22, 2020 5:14 AM IST / Updated: Jan 22 2020, 12:53 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh)। सात बच्चों की मां पड़ोस में रहने वाले बेटों की उम्र के युवक से दो साल से इश्क लड़ा रही है, जबकि महिला की चार बेटे और तीन बेटियां हैं। इनमें तीन बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। दोनों शादी करने के लिए अड़ गए हैं। इसे लेकर परिवार के साथ एत्माद्दौला थाने की पुलिस भी परेशान हैं। हालांकि इस बेमेल रिश्‍ते को लेकर समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने युवक पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई कर दी।

48 साल की प्रेमिका, 22 साल का प्रेमी
एत्माद्दौला क्षेत्र में रहने वाली 48 वर्षीय महिला के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। तीन बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। पांच नाती हैं। दो वर्ष पहले महिला को पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक से इश्क हो गया। पति और बच्चों को भी उनकी हरकतों की जानकारी हो गई। अब दोनों शादी करने पर अड़े थे। 

Latest Videos

कई बार हुए हैं गायब
दोनों कई बार बिना बताए घर से गायब हो चुके हैं। परिजन हरकतों से आजिज हो चुके थे। कई बार दोनों को समझाया गया तो खुदकशी करने की धमकी देने लगे। बेटे भी अपनी मां को समझाने में नाकामयाब रहे। अंत में जब कोई रास्‍ता नहीं सूझा तो मामला पुलिस स्‍टेशन लेकर पहुंचे।

थाने में किए शादी की जिद्द
थाने में भी महिला और उसका प्रेमी युवक शादी करने की जिद्द करने लगे। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला उदयवीर सिंह मलिक ने उन्हें समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई कर दी। बमुश्किल महिला अपने पति और बेटों के साथ घर गई।

https://www.youtube.com/embed/WMvmNUJXW84

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?