
आगरा (Uttar Pradesh)। सात बच्चों की मां पड़ोस में रहने वाले बेटों की उम्र के युवक से दो साल से प्यार कर रही है, जबकि महिला 7 बच्चों की मां है, इसके 5 नाती हैं। दोनों शादी करने के लिए अड़ गए हैं। इसे लेकर परिवार के साथ एत्माद्दौला थाने की पुलिस भी परेशान हैं। हालांकि पुलिस ने युवक पर शांति भंग की धारा में कार्रवाई कर दी, लेकिन अब 22 साल के इस प्रेमी को छुड़ाने प्रेमिका थाने पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक वह बोली, प्यार करना गुनाह तो नहीं। मजबूरी में पुलिस ने युवक को यह हिदायत देकर छोड़ दिया।
अब दोनों शादी करने पर अड़े
एत्माद्दौला क्षेत्र में रहने वाली 48 वर्षीय महिला के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। तीन बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। पांच नाती हैं। दो वर्ष पहले महिला को पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक से इश्क हो गया। पति और बच्चों को भी उनकी हरकतों की जानकारी हो गई। अब दोनों शादी करने पर अड़े थे।
कई बार हुए हैं गायब
दोनों कई बार बिना बताए घर से गायब हो चुके हैं। परिजन हरकतों से आजिज हो चुके थे। कई बार दोनों को समझाया गया तो खुदकशी करने की धमकी देने लगे। बेटे भी अपनी मां को समझाने में नाकामयाब रहे। अंत में जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो मामला पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे।
थाने में किए थे शादी की जिद्द
थाने में भी महिला और उसका प्रेमी युवक शादी करने की जिद्द करने लगे थे। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला उदयवीर सिंह मलिक ने उन्हें समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई कर दी थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।