मुलायम सिंह की अस्थियों को संगम में किया जाएगा विसर्जित, कल पूरे परिवार समेत प्रयागराज पहुंचेंगे अखिलेश यादव

सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को रविवार को गंगा मे विसर्जित किया था। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नेताजी की अस्थियां संगम में विसर्जित करने के लिए परिवार सहित कल यानि की बुधवार को प्रयागराज जाएंगे।

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को बुधवार यानि की 19 अक्टूबर को संगम मे विसर्जित किया जाएगा। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ निजी विमान से सैफई से प्रयागराज पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर अस्थि विसर्जन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। 

नेताजी की अस्थियों को लेकर संगमनगरी जाएंगे अखिलेश यादव
नेताजी के निधन के बाद अखिलेश यादव ने बीते रविवार को हरिद्वार में मुलायम की अस्थियों को गंगा मे विसर्जित किया था। इसके बाद अब उनकी अस्थियां संगम में विसर्जित की जाएंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव कल दोपहर 11:40 पर निजी विमान से प्रयागराज जाएगे। अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इस मामले की जानकारी सूचना पत्र के माध्यम से दी है। इससे पहले अखिलेश यादव ने सोमवार को पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित कर दिया था। 

Latest Videos

पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुआ नेताजी का अस्थि विसर्जन
अस्थियां विसर्जित करवे के बाद अखिलेश ने गंगा नदी में डुबकी भी लगाई। नेताजी की अस्थियों का विसर्जन पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुआ था। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी उनके लिए पिता समान थे। नेताजी की अंतिम इच्छा थी कि उनका पूरा परिवार साथ रहे। शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी की इच्छा पूरा करने के लिए परिवार के सभी लोग साथ हैं। पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि के बाद अभी भी पूरा सैफई गांव और कोठी शोक में डूबी है। मंगलवार को पंचतत्व में लीन होने के बाद बुधवार को बेटे अखिलेश यादव व बहू डिंपल यादव समेत परिवार के सभी लोग शुद्धि संस्कार में शामिल हुए।

नेताजी के जाने के बाद भी मुलायम नहीं हुए अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के रिश्ते! सपा की लिस्ट ने उठाया पर्दा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts