समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुलायम के अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टर अलर्ट थे।
लखनऊ (Uttar Pradesh). समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुलायम के अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टर अलर्ट थे। जानकारी के मुताबिक, नाक से खून आने की शिकायत पर मुलायम को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, इससे पहले भी मुलायम रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आते रहे हैं।
कुछ महीनों से खराब चल रही है मुलायम की तबीयत
बता दें, बीते कुछ महीनों से मुलायम की तबीयत खराब चल रही है। पिछले दिनों संजय गांधी पीजीआई में इलाज के बाद उनको मेदांता भेजा गया था। इसके पहले जून के महीने में भी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके चलते संजय गांधी पीजीआई के इमरजेंसी टू में उन्हें भर्ती कराया गया था।
राजनाथ-योगी ने मुलायम से की थी मुलाकात
बता दें, हाल ही में मुलायम सिंह से मिल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका हालचाल जाना था। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। कुछ दिनों पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम के घर जाकर उनका हालचाल जाना था। उस दौरान शिवपाल भी वहां मौजूद थे।