
लखनऊ. यूपी चुनाव से ठीक पहले अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई। अपर्णा यादव यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले चुकी हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें बीते कई दिनों से चल रही थीं।
मुलायम की दूसरी पत्नी की बहू और प्रतीक की पत्नी हैं अपर्णा
अपर्णा यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था। अपर्णा के पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार रहे हैं। उनके पिता को समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सूचना आयुक्त बनाया गया था। वहीं उनकी माता अंबी बिष्ठ लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं। स्कूल के दिनों में ही अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात हुई थी। अपर्णा ने स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से की थी।
2010 में हुई सगाई और 2011 में सैफई से हुई शादी
अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी। इसके बाद दोनों की शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई। अपर्णा और प्रतीक की एक बेटी भी है जिसका नाम प्रथमा है। अपर्णा ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर की डिग्री ली है।
2017 में लखनऊ सीट से लड़ा था चुनाव
अपर्णा ने साल 2017 में लखनऊ कैंट सीट से ही चुनाव लड़ा था। यह चुनाव उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। हालांकि चुनाव में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।