मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में हुईं शामिल, उप मुख्यमंत्री रहे मौजूद

यूपी चुनाव के मद्देनज़र सूबे में दल बदल का काम ज़ोरों पर है। हाल ही में बीजेपी के तीन मंत्री समेत कई विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इससे कुछ दिन पहले भी उनके बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें थीं, लेकिन तब कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण अकेले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। हालांकि अब तय हो गया है कि कल अपर्णा आधिकारिक तौर पर बीजेपी में चली जाएंगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2022 3:46 AM IST / Updated: Jan 19 2022, 10:50 AM IST

लखनऊ: यूपी चुनाव से ठीक पहले अपर्णा यादव (Aparna Yadav)  भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य मौजूद रहें।  उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें बीते कई दिनों से चल रही थीं। 

बता दें कि यूपी चुनाव के मद्देनज़र सूबे में दल बदल का काम ज़ोरों पर है। हाल ही में बीजेपी के तीन मंत्री समेत कई विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इससे कुछ दिन पहले भी उनके बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें थीं, लेकिन तब कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण अकेले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। हालांकि बुधवार 19 जनवरी 2022 को अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। 

लखनऊ कैंट से सपा से लड़ चुकी हैं चुनाव
अपर्णा, मुलायम सिंह के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उनके लिए अखिलेश यादव ने प्रचार भी किया था। जोशी के सांसद चुने जाने के बाद हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने यह सीट जीत ली थी।

अपर्णा सीएम योगी और पीएम की करती रही हैं तारीफ
अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी में रहते हुए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक तौर पर तारीफ करती नजर आती रही हैं। मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली अपर्णा कई बार योगी आदित्यनाथ के साथ भी नजर आई हैं। ऐसे खबरें हैं कि बीजेपी उन्हें लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!