जानिए कौन हैं मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव, बीजेपी में हुईं शामिल

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार 19 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाली हैं। लंबे समय से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकले चल रही थीं।

लखनऊ. यूपी चुनाव से ठीक पहले अपर्णा यादव (Aparna Yadav)  भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई। अपर्णा यादव यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले चुकी हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें बीते कई दिनों से चल रही थीं। 

मुलायम की दूसरी पत्नी की बहू और प्रतीक की पत्नी हैं अपर्णा 
अपर्णा यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआ था। अपर्णा के पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार रहे हैं। उनके पिता को समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सूचना आयुक्त बनाया गया था। वहीं उनकी माता अंबी बिष्ठ लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं। स्कूल के दिनों में ही अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात हुई थी। अपर्णा ने स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से की थी। 

Latest Videos

2010 में हुई सगाई और 2011 में सैफई से हुई शादी 
अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी। इसके बाद दोनों की शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई। अपर्णा और प्रतीक की एक बेटी भी है जिसका नाम प्रथमा है। अपर्णा ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर की डिग्री ली है। 

2017 में लखनऊ सीट से लड़ा था चुनाव 
अपर्णा ने साल 2017 में लखनऊ कैंट सीट से ही चुनाव लड़ा था। यह चुनाव उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। हालांकि चुनाव में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah