मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद गुरुग्राम के मेदांता में थी भर्ती

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम के अस्पताल में शनिवार को अंतिम सांस ली। उन्हें तकरीबन चार दिन पहले यहां भर्ती करवाया गया था। हालांकि साधना गुप्ता (Sadhana Gupta News in Hindi ) की तबियत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया है। उन्हें सांस लेने की दिक्कत थी जिसके बाद उन्हें 4 दिन पहले ही मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। साधना गुप्ता पोस्ट कोविड इंफेक्शन से पीड़ित थी और इसी के वजह से तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

क्रिटिकल आईसीयू-5 में थी भर्ती
मेदांता अस्पताल में ही इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। साधना को चार दिन पहले क्रिटिकल आईसीयू-5 में भर्ती किया गया था। वह साल 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी जिसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा था। बीते दिनों जब एक बार फिर से उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां शनिवार 9 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली। 

Latest Videos

इस तरह से करीब आए थे मुलायम और साधना
आपको बता दें कि साधना गुप्ता भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह और उनकी पहली पत्नी के बेटे हैं। साधना और मुलायम के करीब आने की कहानी सुनीता एरोन ने अपनी किताब में बताई थी। उन्होंने लिखा था कि  'मेडिकल कॉलेज में एक नर्स मूर्ती देवी को गलत इंजेक्शन लगाने जा रही थी। लेकिन उस दौरान साधना वहां मौजूद थीं और उन्होंने नर्स को गलत इंजेक्शन देने से रोक दिया। साधना की वजह से ही मुलायम की मां की जिंदगी बच गई। मुलायम इस बात पर इंप्रेस हुए और दोनों की लव स्टोरी शुरु हो गई। उस दौरान अखिलेश स्कूल में स्टूडेंट थे।'

साधना को लकी मानते थे मुलायम 
साधना गुप्ता वास्तविकता में मुलायम की जिंदगी में 1988 में आईं और 1989 में मुलायम सीएम बन गए। इसके बाद से ही वह साधना को लकी मानने लगे। यह सब कुछ पता तो सबको था लेकिन घर में कोई कहता कुछ नहीं था। यह सब सामने तब आया जब मुलायम ने 2007 में आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक शपथपत्र दिया। इसमें मुलायम ने लिखा कि, "मैं स्वीकार करता हूं कि साधना गुप्ता मेरी पत्नी और प्रतीक मेरा बेटा है।"

गतिमान एक्सप्रेस से झांसी पहुंचा आदमी का कटा सिर और धड़ का पता नहीं, हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस