प्रयागराज: बकरीद से पहले असुरक्षित हुए बकरे, लूट ली गई कुर्बानी के लिए जा रहे बकरों की वैन

Published : Jul 09, 2022, 02:03 PM ISTUpdated : Jul 09, 2022, 02:04 PM IST
प्रयागराज: बकरीद से पहले असुरक्षित हुए बकरे, लूट ली गई कुर्बानी के लिए जा रहे बकरों की वैन

सार

प्रयागराज में बकरीद से पहले बकरों की लूट का मामला सामने आया है। कुर्बानी के लिए जा रहे बकरों से भरी एक वैन को असलहे के दम पर लूट लिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

प्रयागराज: जनपद से लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। गंगापार थरवई थाना क्षेत्र के सोरांव बाईपास पर बकरे से लदे पिकअप वैन को मोटरसाइकिल सवारों ने हथियार के दम पर लूट किया। मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद हर कोई यही कह रहा है कि अब बकरे भी सुरक्षित नहीं है। बदमाशों ने हथियार के दम पर इस वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही पलों में वहां से फरार हो गए।

40 बकरों का पता लगाने का प्रयास जारी  
थरवई पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी कि मोहम्मद इमरान पिकअप वैन को फतेहपुर से वाराणसी ले जा रहे थे। इसी बीच कुछ बाइक सवार बदमाओं ने गाड़ी को रोक लिया। बदमाशों ने हथियारों का डर दिखाकर मोहम्मद इमरान को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह बकरे से भरे पिकअप को लूटकर फरार हो गए। मामले को लेकर पुलिस ने इमरान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 392 और 506 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बीच पिकअप में लदे 40 बकरों का पता लगाने का भी प्रयास जारी है। कहा जा रहा है कि बकरीद के नजदीक होने और बकरों के महंगे दामों पर बिकने का लालच देखकर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। 

कई गुना बढ़ी है बकरों की कीमत
आपको बता दें कि बकरीद का त्योहार 10 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा। इस बीच बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। बकरीद को लेकर तैयारियां भी जोरो-शोरों से जारी है। बकरीद पर मंडी में कई तरह के बकरे दिखाई पड़ रहे हैं। बाजार में 12 हजार से लेकर कई लाख तक के बकरे मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बकरों की कीमत में दो गुना तक इजाफा देखा जा रहा है। इस बीच बकरों से भरे पिकअप लूट की घटना से सभी दंग हैं। 

बकरीद पर जा रहे हैं ताजमहल तो जरूर उठाएं इस सुविधा का लाभ, साल में कुछ ही बार मिलता है ऑफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह
नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं