नोएडा में NBCC के पूर्व CGM डी के मित्तल पर IT का छापा, कैश मिलने पर परिजनों ने कागज दिखाने का किया दावा

Published : Jul 09, 2022, 01:58 PM IST
नोएडा में NBCC के पूर्व CGM डी के मित्तल पर IT का छापा, कैश मिलने पर परिजनों ने कागज दिखाने का किया दावा

सार

नोएडा में NBCC के पूर्व सीजीएम के घर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। इसमें भारी मात्रा में कैश, ज्वेलरी और अन्य दस्तावेज मिलने की सूचना है। कैश इतना है कि नोट गिनने वाली 2 मशीनें मंगाई गई हैं। यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर 19 स्थित उनके घर पर चल रही है।

लखनऊ: नोएडा में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन यानी NBCC के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। इसमें भारी मात्रा में कैश, ज्वेलरी और अन्य दस्तावेज मिलने की सूचना है। सीजीएम के घर में कैश इतना है कि नोट गिनने वाली दो मशीनों को मंगाया गया है। आयकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर 19 स्थित उनके घर पर चल रही है। डीके मित्तल के नोएडा के सेक्टर-19 स्थित मकान में सीबीआई और आईटी ने शुक्रवार देर शाम रेड डाली। सीबीआई और इनकम टैक्स की टीम कई दस्तावेज खंगाल रही हैं।

छापेमारी में अब तक करीब दो करोड़ रुपए हुए बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक करीब 2 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। NBCC के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर से भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद होने की भी खबर है। सूत्रों के मुताबिक रुपयों की गिनती जारी है। इसके लिए नोट गिनने वाली दो मशीनें मंगाई गई हैं। सर्च के दौरान इनकम टैक्‍स टीम को पूर्व एनबीसीसी सीजीएम के यहां से कई दस्‍तावेज भी मिले हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि परिवार ने कैश को लेकर अपना दावा किया था जिसके बाद दोनों विभाग की टीमों ने परिवार से कैश को लेकर दस्तावेज दिखाने को कहा है।

एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम पर भ्रष्‍टाचार का आरोप 
दोनों विभाग परिवार से पूछताछ कर रहे हैं साथ ही अन्य दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि छापेमारी एनबीसीसी से जुड़े किसी पुराने मामले को लेकर की गई है या किसी अन्य शिकायत के बाद छापेमारी की गई है। एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्‍तल के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के एक मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस बीच कैश मिलने की सूचना पर इनकम टैक्‍स विभाग की टीम नोएडा के सेक्‍टर-19 स्थित डीके मित्‍तल के घर पहुंची। छापेमारी सीबीआई और आईटी द्वारा की जा रही है। वहीं नोएडा पुलिस ने कहा शाम को ही दोनों विभाग की तरफ से सूचना दी गयी थी हमारी टीम पूरा सहयोग कर रही है।

'अभी कार्यक्रम नहीं हुआ समाप्त' कहकर मंच पर भिड़ गए योगी के दो मंत्री, बिना भोजन किए ही चले गए सुरेश राही

कचहरी के चैंबर में घुसकर अधिवक्ता पर प्रोफेसर की पत्नी ने फेंका तेजाब, जानिए वारदात के पीछे की बड़ी वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह
नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं