गतिमान एक्सप्रेस से झांसी पहुंचा आदमी का कटा सिर और धड़ का पता नहीं, हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी

गतिमान एक्सप्रेस 12050 से एक आदमी का सिर झांसी पहुंच गया। हालांकि उसके बाकी धड़ का कोई पता नहीं है मामले को लेकर रेलवे दोनों ही लोको पायलेट से पूछताछ में जुटा है। इस बीच रूट के सभी जीआरपी थानों को अलर्ट किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2022 9:15 AM IST / Updated: Jul 09 2022, 02:46 PM IST

झांसी: हजरत निजामुद्दीन से झांसी पहुंची गतिमान एक्सप्रेस (12050) के इंजन में एक आदमी का सिर फंसा हुआ मिला। हालांकि उसके धड़ का कोई भी पता नहीं था। गौर करने वाले बता है कि रास्ते में दो बार लोको पायलट बदले लेकिन किसी को भी इस सिर के बारे में जानकारी नहीं लगी। मामले को लेकर जारी जांच के बीच सभी जीआरपी थानों को अलर्ट कर एक्सीडेंट और सुसाइड की सूचना मांगी गई है।

एक्सीडेंट और सुसाइड के बारे में मांगी गई जानकारी 
फिलहाल जीआरपी ने सिर को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में झांसी से हजरत निजामुद्दीन तक सभी स्टेशनों को एलर्ट कर एक्सीडेंट और सुसाइड के बारे में जानकारी मांगी गई है। पुलिस मामले में हत्या के एंगल की भी जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गतिमान एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 08.10 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई थी। इसके बाद वह 9.50 बजे आगरा पहुंची। यहां लोकों पायलट बदले गए। इसके बाद वह झांसी के लिए रवाना हो गई। झांसी में 12.35 बजे यह ट्रेन पहुंची। यहां से दोपहर में 3.05 बजे यह ट्रेन वापस निजामुद्दीन जाती है। लिहाजा इंजन को हटाकर पीछे लगाया जाना था। 

लोको पायलेट से होगी पूछताछ
इंजन को हटाकर पीछे लगाने के लिए जैसे ही स्टाफ आया वैसे ही इंजन के आगे एक आदमी का फंसा हुआ सिर दिखाई पड़ा। ट्रेन के इंजन में इस तरह से सिर मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे स्टेशन का स्टाफ भी मौके पर आ पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने सिर को कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर पूछताछ हुई तो आगरा और फिर झांसी ट्रेन लेकर आए दोनों ही लोको पायलेट को इस सिर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। फिलहाल दोनों ही लोको पायलेट से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। 

प्रयागराज: बकरीद से पहले असुरक्षित हुए बकरे, लूट ली गई कुर्बानी के लिए जा रहे बकरों की वैन

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश