सार
प्रयागराज में बकरीद से पहले बकरों की लूट का मामला सामने आया है। कुर्बानी के लिए जा रहे बकरों से भरी एक वैन को असलहे के दम पर लूट लिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्रयागराज: जनपद से लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। गंगापार थरवई थाना क्षेत्र के सोरांव बाईपास पर बकरे से लदे पिकअप वैन को मोटरसाइकिल सवारों ने हथियार के दम पर लूट किया। मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद हर कोई यही कह रहा है कि अब बकरे भी सुरक्षित नहीं है। बदमाशों ने हथियार के दम पर इस वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही पलों में वहां से फरार हो गए।
40 बकरों का पता लगाने का प्रयास जारी
थरवई पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी कि मोहम्मद इमरान पिकअप वैन को फतेहपुर से वाराणसी ले जा रहे थे। इसी बीच कुछ बाइक सवार बदमाओं ने गाड़ी को रोक लिया। बदमाशों ने हथियारों का डर दिखाकर मोहम्मद इमरान को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह बकरे से भरे पिकअप को लूटकर फरार हो गए। मामले को लेकर पुलिस ने इमरान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 392 और 506 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बीच पिकअप में लदे 40 बकरों का पता लगाने का भी प्रयास जारी है। कहा जा रहा है कि बकरीद के नजदीक होने और बकरों के महंगे दामों पर बिकने का लालच देखकर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
कई गुना बढ़ी है बकरों की कीमत
आपको बता दें कि बकरीद का त्योहार 10 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा। इस बीच बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। बकरीद को लेकर तैयारियां भी जोरो-शोरों से जारी है। बकरीद पर मंडी में कई तरह के बकरे दिखाई पड़ रहे हैं। बाजार में 12 हजार से लेकर कई लाख तक के बकरे मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बकरों की कीमत में दो गुना तक इजाफा देखा जा रहा है। इस बीच बकरों से भरे पिकअप लूट की घटना से सभी दंग हैं।
बकरीद पर जा रहे हैं ताजमहल तो जरूर उठाएं इस सुविधा का लाभ, साल में कुछ ही बार मिलता है ऑफर