यूपी के युवाओं के लिए जल्द खुलेगा नौकरियों का पिटारा, 6 बहुराष्ट्रीय कंपनियां कर करेंगी 17 हजार करोड़ का निवेश

यूपी में कई बड़ी कंपनियां तकरीबन 17 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इसके चलते हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इन कंपनियों और सरकार के बीच में एमओयू साइन होगा। 

लखनऊ: यूरोप की कई बड़ी कंपनियां यूपी में 17 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। इनमें सैमसन, मदरसन और सेरनेका इंटरनेशनल ग्रुप जैसी कई बहुराष्ट्रीय कंपनी शामिल हैं। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रदेश सरकार के साथ में एमओयू साइन किया गया है। इन कंपनियों के निवेश के साथ ही प्रदेश में 21 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। 

करोड़ों के निवेश का आया है प्रस्ताव
आपको बता दें कि फरवरी में होने जा रही ग्लोबन इन्वेस्टर्स समिट को लेकर निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए सीएम योगी ने टीम को जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन भेजा था। इस टीम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल थे। इन टीमों के द्वारा तमाम जगहों पर औद्योगिक घरानों और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 20 बैठकें की गई। बैठक और मुलाकात के बाद 19 बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने यूपी में 176740 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इससे तकरीबन 50 हजार रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावनाएं सामने आई हैं। यह तमाम कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, फिल्म उद्योग, अक्षय ऊर्जा और ऑटोमोबाइल एसिलरी सेक्टर में निवेश करेंगी। 

Latest Videos

कंपनियों के निवेश से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर 
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की कंपनी सैमसन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तकरीबन दो हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे 5 हजार रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जबकि ऑटोमोबाइल एंसिलरी में इसी शहर की मदरसन कंपनी निवेश करेगी। 500 करोड़ के इस कंपनी के निवेश से 2 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं बेल्जियम के ब्रूसेल्स की कंपनी एग्रीस्टो मासा और जेमीनी कॉरपोरेशन भी 300 और 300 करोड़ का निवेश करेंगी। इससे भी डेढ़ हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सामने आएंगे। जबकि स्वीडन स्टॉकहोम की कंपनी सेरनेका इंटरनेशनल ग्रुप, बोसॉन एनर्जी एस, फिल्म सिटी में दस हजार करोड़ का निवेश करेगी। इसके चलते 3 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा। वहीं बोसॉन एनर्जी एस, अक्षय ऊर्जा में एक हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

वाराणसी में हॉट एयर बैलून और बोट रेस का होगा आयोजन, आसमान से देखी जा सकेगी काशी की खूबसूरती

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद