लव ट्रायंगल में हत्या: शादीशुदा महिला ने एक प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे की करवाई हत्या, फोन पर लिया पूरा अपडेट

Published : Jan 01, 2023, 12:31 PM IST
लव ट्रायंगल में हत्या: शादीशुदा महिला ने एक प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे की करवाई हत्या, फोन पर लिया पूरा अपडेट

सार

यूपी के गाजियाबाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। युवक की हत्या उसी के साथी ने प्रेम प्रसंग के चलते की थी। दरअसल दोनों ही युवक एक ही महिला से प्रेम कर रहे थे। 

गाजियाबाद: भोजपुर इलाके में सबमर्सिबल मिस्त्री रॉकी की हत्या के बाद लव ट्रायंगल सामने आया है। इसी के चलते उसे मौत के घाट उतारा गया था। रॉकी की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही दूसरे प्रेमी से करवाई थी। हत्यारोपी उसे लेकर गन्ने के खेत में गया और गला दबाकर उसे मौत के घाट उतारा। इसके बाद लाश को भी वहीं पर फेंक दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी ने प्रेमिका को फोन करके पूरी जानकारी दी। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की पड़ताल की जा रही है। 

कड़ाई से पूछताछ के बाद घटना का हुआ खुलासा 
गौरतलब है कि भोजपुर थाना इलाके के कलछीना गांव के निवासी 17 वर्षीय रॉकी सबमर्सिबल मिस्त्री था। वह इलेक्ट्रीशियन का काम भी करता था। रॉकी ने अपने ही घर के बाहर दुकान खोल रखी थी। 28 दिसंबर की शाम को तकरीबन 4 बजे घटना वाले दिन गांव का ही खालिद उसे बुलाकर बाहर ले गया। इसके बाद से वह वापस ही नहीं आया। इस मामले में परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं लगा। खालिद ने पूछताछ में बताया कि वह रॉकी की बाइक का तेल रास्ते में खत्म हो जाने के बाद उसे छोड़कर चला गया था। इसके बाद रॉकी के पिता कृष्णपाल ने मामले में 30 दिसंबर को भोजपुर थाने में बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में खालिद पर ही शक जताया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। 

गन्ने के खेत में छिपाया था शव
खालिद की ओर से जानकारी दी गई कि बाइक का तेल खत्म होने के बाद उसने रॉकी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को गन्ने के खेत में ही छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रॉकी की लाश और उसकी बाइक को रिकवर कर लिया है। खालिद ने बताया कि रॉकी की दुकान के पास ही 35 वर्षीय महिला जैनम परचून की दुकान चलाती है। उसका पति यासीन दिल्ली में रहकर काम करता है और घर कम ही आता है। रॉकी अक्सर जैनम की दुकान पर जाता था और उसका प्रेम संबंध चल रहा था। वहीं खालिद का भी जैनम के साथ ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब खालिद को इस बात की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। इसी के चलते जैनम और खालिद ने रॉकी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। खालिद गेंहू की फसल में पानी लगाने के बहाने से उसे ले गया और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। उसने फोन कर जैनम को भी पूरी बता बताई। 

यूपी के सहारनपुर से एक और आतंकी गिरफ्तार, एक दिन पहले ही एटीएस मुख्यालय में की गई थी पूछताछ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा