हत्यारे भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सात दिनों पहले दिया था खौफनाक वारदात को अंजाम

Published : May 21, 2022, 02:03 PM ISTUpdated : Jun 30, 2022, 01:36 PM IST
हत्यारे भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सात दिनों पहले दिया था खौफनाक वारदात को अंजाम

सार

फिरोजाबाद में चाची की बदसलूकी का बदला भतीजे ने उसकी हत्या करके लिया। आरोपी ने चाकू से चाची की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने 7 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले फिरोजाबाद से ऐसा मामला सामने आया है कि एक बार फिर रिश्तों को लेकर लोगों का विश्वास उठ जाएगा। एक ऐसी वारदात जिसमें भतीजा अपनी ही चाची को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार देता है। कुछ समय पहले फिरोजाबाद में एक भतीजे ने अपनी ही चाची की हत्या कर दी थी। आरोपी भतीजा हत्याकर फरार हो गया। पुलिस ने सात दिनों के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के पास से चाकू भी किया बरामद
शहर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला शरीफाबाद निवासी शबाना पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी आजम को रामगढ़ थाना पुलिस ने बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक वह कहीं भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी आजम निवासी शरीफाबाद ने पूछताछ के दौरान बताया कि चाची शबाना उसपर शक करती थी। इतना ही नहीं कई बार बदसलूकी भी कर चुकी थी।

बदसलूकी और शक के रवैया से था परेशान
चाची की बदसलूकी और शक करने के रवैया से परेशान होकर युवक ने ऐसा कदम उठाया। हत्यारे आजम ने बताया कि इसी वजह से उसके मन में चाची के प्रति बहुत क्रोध था। वह चाची से बदला लेना चाहता था। आरोपी ने बताया कि 13 मई को जेब में चाकू रखकर शबाना की हत्या करने उसके घर पहुंचा था। चारपाई का बहाना लेकर घर में घुसकर यह देखा कि घर में कौन-कौन है। उसके बाद वह छत पर भी चढ़कर गया जहां चचेरी बहन निशा व इल्मा के होने के कारण हत्या करने का मौका नहीं मिला।

चाची की हत्या घर के गेट के पास की भतीजे ने
आरोपी युवक आजम ने बताया कि तब मौका नहीं मिला लेकिन जैसे ही वह बाहर निकल रहा था तो चाची शबाना भी मेरे पीछे-पीछे गेट तक आ गई और मौका मिलते ही उसने जेब से चाकू निकालकर शबाना पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया और पेट में कई बार चाकू से वार किए। इसके बाद वह मौके से फरार निकला और उसकी मौत हो गई। काफी लंबे समय से वह अपने रिश्तेदारों के यहां घूमता रहा। 

संदिग्ध हालात में किसान की मौत पर पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, खेत के लालच में मारने की आशंका

तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं
मेरठ से प्रयागराज बस 8 घंटे! गंगा एक्सप्रेसवे खुलते ही बदल जाएगा सफर!