
लखनऊ: शनिवार सुबह आचानक से ज्वैलर्स की दुकान पर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। चौक के माली सराय माली खां इलाके में स्थित जानकी ज्वैलर्स के नाम से संचालित सोने-चादी की दुकान में आग लग गई।
घटना की जानकारी होने के बाद आधे घंटे की देरी से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की मदद से करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से दुकान का फर्नीचर और कुछ सामान जल कर राख हो गया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
पड़ोसियों ने दी आग लगने की सूचना
सराय माली खां स्थित जानकी ज्वैलर्स के नाम से संचालित सोने-चांदी की दुकान से शनिवार सुबह धुआं और आग की लपटें निकलता देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने आनन फानन दुकान के मालिक कमल रस्तोगी को सूचना दी।
इसके साथ ही पानी फेंककर खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होता देख चौक फायर स्टेशन को फोन कर जानकारी दी गई। सूचना पर एफएसओ आरके यादव दो दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। दुकान का ताला तोड़ा गया। दुकान में धुआं भरा हुआ था। दमकल कर्मियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
एफएसओ ने बताया कि आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सोने-चांदी का कुछ सामान, फर्नीचर जल गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। आग संभवत: शार्ट सर्किट से ही लगी है।
दुकान में अग्नि सुरक्षा के उपकरण नहीं थे। दुकान के मालिक कमल रस्तोगी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह दुकान के आस पड़ोस के व्यवसायियों ने आग लगने की सूचना दी थी
बलरामपुर में भीषण एक्सीडेंट, बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच की मौत
संदिग्ध हालात में किसान की मौत पर पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, खेत के लालच में मारने की आशंका
तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।