गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात

गोरखपुर जेल में बंद मुर्तजा का ऑपरेशन के तीन दिन बाद फिर हॉस्पिटल ले जाया गया। ऑपरेशन के बाद हाथ की ड्रेसिंग के लिए उसे वहां लाया गया था। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद नजर आई। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2022 4:57 AM IST / Updated: Apr 24 2022, 10:28 AM IST

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा को पुलिस जेल से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जिला अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा उसकी ड्रेसिंग की गई। इस बीच घाव में काफी सुधार की बात सामने आई। इसी के साथ डॉक्टरों ने एक और ड्रेसिंग की सलाह दी है। 

ड्रेसिंग के बाद वापस रवाना 
गौरतलब है कि ड्रेसिंग से तीन दिन पहले मुर्तजा के हाथ का ऑपरेशन किया गया था। उसके हाथ की हड्डी गोरखनाथ मंदिर में हमले के दौरान टूट गई थी। जिसके बाद यह ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अंबुज श्रीवास्तव और डॉ राकेश कुमार के द्वारा किया गया। ऑपरेशन के दौरान दोनों ही हड्डियों को जोड़ने का प्रयास किया गया। जिसके बाद मुर्तजा की पहली ड्रेसिंग के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। 

Latest Videos

ऑपरेशन करने वाले डॉ राकेश कुमार ने खुद ही ड्रेसिंग के दौरान टांकों को भी देखा। इसी के साथ बताया कि घाव काफी तेजी से सूख रहे हैं। ऑपरेशन ठीक तरीके से होने के बाद मरीज की रिकवरी भी अच्छी बताई जा रही है। इसके बाद एक बार और ड्रेसिंग की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद टांके काटे जाएंगे। ड्रेसिंग के बाद पुलिस मुर्तजा को लेकर वापस चली गई। 

चाक-चौबंद रही सुरक्षा 
जिस दौरान पुलिस मुर्तजा को ड्रेसिंग के लिए लेकर पहुंची तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती वहां पर देखी गई। पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई। ज्ञात हो कि जिस दौरान मुर्तजा का ऑपरेशन हुआ था उस समय भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी गई थी। इस बीच जब एक बार फिर मुर्तजा ड्रेसिंग के लिए वहां पहुंचा तो वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार व्यवस्थाओं को लेकर मातहतों को निर्देशित करते हुए नजर आए। 

गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा के हाथ का हुआ ऑपरेशन, भारी पुलिस बल की रही तैनाती

मथुरा में सौहार्द बनाए रखने के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाद अब ईदगाह कमेटी ने पेश की मिसाल

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts