CAA के बारे में समझाने की इस मुस्लिम वकील को मिली इतनी बड़ी सजा, हुक्का पानी भी हुआ बंद

Published : Jan 17, 2020, 01:55 PM ISTUpdated : Jan 17, 2020, 01:57 PM IST
CAA के बारे में समझाने की इस मुस्लिम वकील को मिली इतनी बड़ी सजा, हुक्का पानी भी हुआ बंद

सार

यूपी के मुरादाबाद में नागरिकता कानून के बारे में लोगों को समझाने गए मुस्लिम वकील को पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वकील ने इमाम सहित सीएए का विरोध कर रहे लोगों को इस कानून के बारे में बताने की कोशिश की थी। जिसपर उसकी पिटाई कर दी गई। यही नहीं उसका सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया गया।

मुरादाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के मुरादाबाद में नागरिकता कानून के बारे में लोगों को समझाने गए मुस्लिम वकील को पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वकील ने इमाम सहित सीएए का विरोध कर रहे लोगों को इस कानून के बारे में बताने की कोशिश की थी। जिसपर उसकी पिटाई कर दी गई। यही नहीं उसका सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया गया। 

क्या है पूरा मामला
मामला मुरादाबद के मूढापांडे थाना क्षेत्र के सिरसखेड़ा का है। यहां के रहने वाले वकील इदरीस अहमद ने मस्जिद के इमाम सहित सीएए का विरोध कर रहे कुछ लोगों को इसके बारे में समझाना चाहा। आरोप है कि समझने की बजाय उन लोगों ने वकील पर ही हमला बोल दिया। इदरीस ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। अपने शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा, चांद मस्जिद के इमाम अनीस मियां सीएए, एनआरसी जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर रहे थे। जब मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया और सीएए के बारे में समझाया तो उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर मुझे पीट दिया। 

हुक्का पानी करा दिया बंद
इदरीस ने कहा, इमाम अनीस 13 जनवरी को कुछ लोगों के साथ मेरे घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं, मेरा हुक्का पानी बंद करते हुए पूरे परिवार सहित सामाजिक और धार्मिक बहिष्कार भी कर दिया।वहीं, शिकायत पत्र मिलने के बाद पुलिस अफसर मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

GRAP-4 का असर: नोएडा में पुराने वाहनों पर बड़ा एक्शन, अब तक 232 के चालान
CM योगी ने चला ऐसा मस्टर स्ट्रोक: हर किसान को मिलेगा खाद...नहीं होगी कालाबाजारी