मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामले में एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्या के बाद से सनसनी मची हुई है। हत्या की घटना सामने आने के बाद मामले में ग्रामीणों ने शव को रखकर जाम लगा दिया।
जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली क्षेत्र के परासौली चौकी के पास स्थित शिव मंदिर में देर रात फतेहपुर खेड़ी के पास पूर्व प्रधान का शव मिला। इस घटना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस घटना को लेकर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सोलंकी को भी निलंबित कर दिया। इस बीच आक्रोशित लोगों ने रात में ही बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर शव रख जाम लगा दिया। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ये है पूरा मामला
फुगाना थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर खेड़ी में पूर्व प्रधान कलीराम कश्यप की परासौली पुलिस चौकी के साथ दुकान है। वह फतेहपुर खेड़ी अड्डे पर बांस-बल्ली का काम करते हैं। शनिवार की देर रात पूर्व प्रधान का शव परासौली चौकी के पास शिव मंदिर के प्रांगण में पड़ा हुआ मिला। पूर्व प्रधान के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
आक्रोशित लोगों द्वारा देर रात बुढाना-कांधला मार्ग पर शव रख जाम लगाए जाने के बाद एसपी अतुल श्रीवास्तव समेत कई थानों की फोर्स वहां पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया गया। मामले में चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है।
योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव