मुजफ्फरनगर: पति-पत्नी को ई-रिक्शा से खींचकर आखिरी सांस तक किया ताबड़तोड़ वार, फिर हुआ कुछ ऐसा अंजाम

यूपी के गोरखपुर में हुई तीन लोगों की मौत पर 24 घंटे पूरे भी नही हुए थे कि मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने दंपती पर ताबड़तोड़ वार किए। उसके बाद कुछ ऐसा अंजाम देखने को मिला की सबका दिल दहल उठा। राज्य में लगातार क्राइम बढ़ता देख पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद से राज्य में क्राइम की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विपक्ष भी योगी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। राज्य में लगातार बढ़ रही क्राइम की घटनाओं पर पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर को 24 घंटे बीते भी न थे कि जिले मुजफ्फरनगर में मंगलवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने डबल मर्डर को अंजाम दे दिया। मंगलवार की शाम को आरोपियों ने दंपती को आखिरी सांस तक ताबड़तोड़ धारदार हथियार से मार डाला। इतना ही नहीं घटनास्थल पर कटी अंगुली देखकर हर किसी का दिल दहल उठा।  

शहर में जानसठ के खलवाड़ा-मेहलकी मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा से जा रहे दंपती हरपाल सैनी (50) और उसकी पत्नी कौशल (48) को खींचकर धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आखिरी सांस तक दोनों पर ताबड़तोड़ वार किए। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के साथ पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। खलावड़ा-मेहलकी मार्ग पर हुई इस वारदात के बाद के बाद पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं और मृतक के घरों में शोक की लहर है। 

Latest Videos

मृतक दंपती अदालत से रहे थे लौट  
मंसरपुर के जोहरा गांव निवासी मृतक हरपाल अपने पड़ोस के ही युवक की हत्या के मुकदमे में नामजद था। जमानत के बाद वह अपनी ससुराल खलवाड़ा में रह रहा था। पत्नी कौशल के साथ मृतक हरपाल हत्या के मुकदमे में नामजद था और अदालत में पेश होकर वापस ससुराल लौट रहा था। बदमाश मास्क लगाए हुए थे। सुपारी देकर हत्या कराए जाने की आशंका है। मौके पर एक उंगली कटी मिली है, जिसे किसी हमलावर की ही मानी जा रही है।

दंपती ने भागकर जान बचाने की थी कोशिश
मृतक हरपाल और उसकी पत्नी कौशल अदालत से घर लौट रहे थे। मंगलवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे जानसठ के गढ़ी तिराहे से ई-रिक्शा में सवार हुए। खलवाड़ा से लगभग 750 मीटर पहले पीर के पास बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और उन्होंने ई-रिक्शा रुकवाकर दंपती को नीचे खींच लिया। हरपाल पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। पति-पत्नी पर तब तक बदमाशों ने वार किया जब तक उनकी सांसे चल रही थी। हरपाल ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे दौड़ाकर नृशंस हत्या कर दी। 

हरपाल की पत्नी कौशल ने भी शोर मचाते हुए अपनी जान बचाने का प्रयास किया तो दस कदम की दूरी पर उसे भी दबोच कर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बदमाशों ने फायरिंग भी की। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, एसएसपी अभिषेक यादव, सीओ शकील अहमद मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस को मृतकों की पुरानी रंजिश पर है शक
अब मृतकों के परिजन ने हत्या के मामले में जौहर निवासी विनीत, सांडू और अमरपाल के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को भी लगाया गया है। इस मामले में पुलिस पुरानी रंजिश के एंगले से पूरे मामले को देख रही है। पुलिस के अनुसार हरपाल और उसका परिवार पहले से ही एक वारदात में लिप्त था। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस तहरीर में दिए गए नामों के साथ ही हरपाल की पुरानी रंजिश के रिकॉर्ड भी खंगाल कर जांच कर रही है। 

उन्नाव: चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती न करवाने पर स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा, सीएम से लगाई थी गुहार

विधायक ने बैंक के बाहर जड़ा ताला, वित्त मंत्री को पत्र भेज कहा- जरूरतमंदों को लाभ देने की इनकी नहीं है मंशा

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक हुई जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या कुछ आया सामने?
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand