दिल्ली हिंसा पर बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का बयान, बोले- ऐसे लोगों की मुंडी पकड़कर ढंग से होनी चाहिए ठुकाई

हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सजा तुरंत ही पब्लिक को ही दे देनी चाहिए थी। ऐसे लोगों की मुंडी पकड़कर डंग से उनकी ठुकाई होनी चाहिए थी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीती शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव को बहुत ही धूमधाम के साथ लोग मना रहे थे लेकिन दिल्ली में शोभायात्रा निकालने के दौरान हुई हिंसा के बाद से यूपी में भी सीमावर्ती इलाकों के साथ-2 पूरे राज्य को अलर्ट मोड पर रखा गया। इसके अलावा दिल्ली हिंसा पर नेताओं की बयानबाजी शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है। जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सजा तुरंत ही पब्लिक को ही दे देनी चाहिए थी। विक्रम कहते है कि ऐसे लोगों की मुंडी पकड़कर डंग से उनकी ठुकाई होनी चाहिए थी। 

यात्रा निकालने वाली समिति को नही होना चाहिए लाचार
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा पर बीजेपी विधायक ने बोला कि दिल्ली हिंसा के जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। खतौली विधानसभी सीट से विधायक विक्रम सिंह आगे कहते है कि जो यात्रा निकालने वाली समिति है, उनको भी इतना कमजोर और लाचार नहीं रहना चाहिए। जैसे को तैसा जवाब देना चाहिए। जिस जगह पर ये पथराव हुआ है उस जगह पर दोबारा ये हरकत ना हो ये काम सरकार को करना चाहिए।

Latest Videos

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी कहते है कि जो गिरफ़्तार हुए हैं उन्हें सजा कानून देगा। पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन सजा तो तुरंत पब्लिक को भी दे देनी चाहिए थी। ऐसे लोगों की मुंडी पकड़कर डंग से उनकी ठुकाई होनी चाहिए थी। शोभायात्रा निकालने वालों को इतना लाचार नहीं होना चाहिए था बल्कि जैसे को तैसा जवाब देना चाहिए था।

दिल्ली हिंसा मामले के बाद उत्तर प्रदेश भी अलर्ट मोड पर
आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकालने के दौरान दिल्ली की जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में आम लोगों के साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। जिसके बाद आलाधिकारियों ने घटना स्थल पर भारी पुलिस को तैनात कर इस मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस प्रशासन के द्वारा इस मामले में कई टीमों को लगाया गया। जिसके चलते ये टीमें लगातार दबिशें देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने इस मामले में आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किये हैं। तो वहीं यूपी में भी प्रशासन ने इस हिंसा के बाद से पूरे राज्य को अलर्ट मोड पर रखा गया।

 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !