मुजफ्फरनगर: नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुष्कर्म, फिर करवाया गर्भपात

यूपी के मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती से एक साल तक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसके गर्भवती होने के बाद शादी से कथित तौर पर मना करते हुए उसका गर्भपात करवा दिया। पीड़ित नाबालिग युवती अब इंसाफ की गुहार लगा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2022 4:06 AM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए है, जहां नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर सालों तक दुष्कर्म किया। उसके बाद शादी करने से मना कर दिया। ऐसा ही एक मामला राज्य के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है। जहां एक नाबालिग युवती से करीब एक साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान वह गर्भवती भी हुई। उसके बाद आरोपी ने शादी से मना करते हुए कथित रूप से उसका गर्भपात करवा दिया।

पीड़िता ने प्रेमी समेत माता-पिता पर दर्ज किया केस
जानकारी के अनुसार शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। इसी दौरान वह गर्भवती भी हुई जिसके बाद उसने शादी से मना करते हुए उसका गर्भपात करवा दिया। पीड़िता अब इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी प्रेमी सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी  के प्रयास शुरू कर दिए है। यह मामला शाहपुर थाना कस्बे में रहने वाली नाबालिग युवती के साथ पड़ोसी प्रेमी मोनू ने कथित रूप से यौन शोषण किया। बहरहाल अभी इस मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।

Latest Videos

प्रेमी ने युवती का पांच महीने में कराया गर्भपात
नाबालिग युवती के परिजनों को इस मामले की जानकारी तब हुई जब 5 माह की गर्भवती युवती का उसके प्रेमी ने अबॉर्शन कस्बे के एक हॉस्पिटल में करवा दिया। इसे लेकर नाबालिग युवती के परिजनों ने जब मोनू के परिजनों से बात की तो मोनू और उसके परिजनों ने पीड़ित परिवार को कथित रूप से जान से मारने की धमकी दे डाली। इसी के बाद इंसाफ के लिए पीड़िता थाने पहुंची और उसके परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी प्रेमी मोनू व उसके पिता टिंकू और माता कमलेश के खिलाफ  आईपीसी की धारा 376, 313, 316, 452, 323, 506 में मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। 

आरोपियों को पकड़ने के लिए बना रहे दबिश
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को थाना शाहपुर में एक महिला ने शिकायत पत्र दिया था कि उसकी लड़की के साथ एक लड़के ने शादी का झांसा देकर प्रेम प्रसंग में फंसाकर अवैध संबंध बनाए, जिसके परिणाम स्वरूप वह लड़की गर्भवती हो गई और उसका गर्भवात करा दिया गया। आगे बताया कि इसपर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़िता की तहरीर पर दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

फतेहपुर: चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की चल रही थी पाठशाला, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज, जिला जज की अदालत में मुस्लिम पक्ष रखेगा दलील

योगी 2.0 का 100 दिन का कार्यकाल हुआ पूरा, जानिए किन लक्ष्यों को किया पूरा तो कौन से रह गए अधूरे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा