मुजफ्फरनगर: गांव में हुई मुनादी, जानिए क्यों अनुसूचित जाति के व्यक्ति पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना और 50 जूते

मुजफ्फरनगर के एक गांव से वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गांव में मुनादी कराई जा रही है। इसी के साथ अनुसूचित जाति के लोगों को 5 हजार जुर्माने और 50 जूते की चेतावनी दी जा रही है। 

Gaurav Shukla | Published : May 10, 2022 4:26 AM IST

मुजफ्फरनगर: कोर्ट में पेशी के दौरान मारे गए कुख्यात विक्की त्यागी के पिता राजबीर प्रधान के नाम से पावटी खुर्द में मुनादी कराई गई। इस दौरान कहा गया कि अगर अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति खेत में घुसता है तो पांच हजार रुपए जुर्माना और 50 जूते का प्रावधान होगा। इस मामले को लेकर जब वीडियो वायरल हुई तो पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने मुनादी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि राजवीर की गिरफ्तारी भी जल्द ही कराई जाएगी। मामले में एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा जानकारी दी गई कि गंभीर धाराओं में मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

वीडियो जमकर हो रहा वायरल 
सोमवार को वायरल हुआ ये वीडियो तकरीबन 53 सेकेंड का था। वीडियो पावटी खुर्द गांव का बताया गया। वीडियो में एक युवक ढोल बजाते हुए दिख रहा है। वह कह रहा है कि राजबीर प्रधान की ओर से मुनादी कराई जा रही है कि कोई भी अनुसूचित जाति का व्यक्ति उसकी डोल पर, समाधि पर, ट्यूबवेल पर न दिखे। अगर कोई दिखता है तो उस पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। इसी के साथ उसे 50 जूते भी लगेंगे। 

Latest Videos

फरवरी 2015 में पेशी के दौरान हुई थी विक्की त्यागी की मौत 
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। इसी के साथ कार्रवाई शुरू की गई। मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि विक्रांत उर्फ विक्की त्यागी की फरवरी 2015 में कोर्ट में पेशी के दौरान मौत हो गई थी। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिसकर्मी विक्की त्यागी के घर पर भी गए थे। हालांकि वहां कोई भी सुराग नहीं मिला। वहीं मामले को लेकर एसएसपी ने कहा कि मुनादी प्रकरण में जांच की जा रही है। मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। 

भीम आर्मी चीफ ने किया ट्ववीट 
इस वीडियो को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की ओर से ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा गया कि वह जल्द ही इस गलतफहमी को दूर करने के लिए पावटी जाएंगे। 

 

ताजमहल के बंद कमरों की जांच को लेकर जानिए क्या है इतिहासकारों का मानना

अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने गन्ने का जूस पीकर राहुल के नाम पर ली चुटकी, इस बात को सुनकर सभी ने लगाए ठहाके

हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कहा- अगर मंत्री ने न किया होता ये काम तो शायद न होता लखीमपुर खीरी कांड

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt