
लखनऊ: देश का सबसे बड़ा सूबा होने के नाते उत्तर प्रदेश का देश की राजनीति की दिशा और दशा तय करने में अहम योगदान रहता है। इसी के मद्देनजर एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू चुनावी समर्थन जुटाने के लिए 8 जुलाई को लखनऊ आएंगी। वह यहां सहयोगी दलों के विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगी। इसके साथ ही वह गैर भाजपाई दलों से भी समर्थन की अपील करेंगी। उनकी इस यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ और कोर कमेटी के साथ हुई बैठक
एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की लखनऊ यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की। आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में यूपी की भूमिका बेहद खास है। इस चुनाव में विधायक के एक मत का मूल्य 208 और सांसद के एक वोट का मूल्य 700 है। यदि भाजपा और सहयोगियों के कुल विधायकों को जोड़ा जाए तो इनके मतों का मूल्य 1.21 लाख है। इसमें भाजपा और सहयोगी दलों के सभी 273 विधायक और 66 लोकसभा और 25 राज्यसभा सांसदों के मत शामिल हैं। इन मतों की अहम भूमिका द्रौपदी मुर्मू को जिताने में रहने वाली है। देशभर के जनप्रतिनिधियों के कुल वोटों का 14.88 फीसदी हिस्सा यूपी के पास में है।
बेहद खास हो सकती है गैर भाजपाई दलों के साथ बैठक
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लगातार जारी तैयारियों के बीच बसपा भी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि 8 जुलाई के बाद कई अन्य छोटे दल भी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं। गैर भाजपाई दलों से 8 जुलाई को होने वाली मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। इस दौरान उनसे भी समर्थन की अपील की जाएगी।
स्कूल गोद लेने में सिर्फ 16 जनपदों में दिखा सकारात्मक प्रयास, शामली और गोरखपुर समेत कई जिले फिसड्डी
उदयपुर की घटना के बाद यूपी पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले हो जाएं सावधान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।