उदयपुर की घटना के बाद यूपी पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले हो जाएं सावधान

उदयपुर में हुई घटना के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी है। 

/ Updated: Jun 29 2022, 07:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार नुपुर शर्मा का समर्थन करने के बाद एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। जिसके बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी के साथ ही उनके द्वारा यूपी की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों से सख्ती के साथ निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। राजस्थान के उदयपुर में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार समेत मामले को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। ऐसे में यूपी पुलिस को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही प्रदेश की पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया के जरिए मामले को तूल देने या वीडियो जारी कर हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।