एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 8 जुलाई को आएंगी लखनऊ, गैर भाजपाई दलों से भी होगी समर्थन की अपील

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 8 जुलाई को लखनऊ आएंगी। वह लखनऊ में भाजपा के साथ ही अन्य दलों के साथ भी बैठक करेंगी। इस बीच गैर भाजपाई दलों से भी समर्थन की अपील होगी।

लखनऊ: देश का सबसे बड़ा सूबा होने के नाते उत्तर प्रदेश का देश की राजनीति की दिशा और दशा तय करने में अहम योगदान रहता है। इसी के मद्देनजर एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू चुनावी समर्थन जुटाने के लिए 8 जुलाई को लखनऊ आएंगी। वह यहां सहयोगी दलों के विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगी। इसके साथ ही वह गैर भाजपाई दलों से भी समर्थन की अपील करेंगी। उनकी इस यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ और कोर कमेटी के साथ हुई बैठक 
एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की लखनऊ यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की। आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में यूपी की भूमिका बेहद खास है। इस चुनाव में विधायक के एक मत का मूल्य 208 और सांसद के एक वोट का मूल्य 700 है। यदि भाजपा और सहयोगियों के कुल विधायकों को जोड़ा जाए तो इनके मतों का मूल्य 1.21 लाख है। इसमें भाजपा और सहयोगी दलों के सभी 273 विधायक और 66 लोकसभा और 25 राज्यसभा सांसदों के मत शामिल हैं। इन मतों की अहम भूमिका द्रौपदी मुर्मू को जिताने में रहने वाली है। देशभर के जनप्रतिनिधियों के कुल वोटों का 14.88 फीसदी हिस्सा यूपी के पास में है। 

Latest Videos

बेहद खास हो सकती है गैर भाजपाई दलों के साथ बैठक
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लगातार जारी तैयारियों के बीच बसपा भी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि 8 जुलाई के बाद कई अन्य छोटे दल भी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं। गैर भाजपाई दलों से 8 जुलाई को होने वाली मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। इस दौरान उनसे भी समर्थन की अपील की जाएगी। 

स्कूल गोद लेने में सिर्फ 16 जनपदों में दिखा सकारात्मक प्रयास, शामली और गोरखपुर समेत कई जिले फिसड्डी

उदयपुर की घटना के बाद यूपी पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले हो जाएं सावधान

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts