नेहा तिवारी ने कलेक्ट्रेट पहुंच यूपी चुनाव के लिए किया नामांकन, कांग्रेस पदाधिकारियों से दिखी दूरी

नेहा तिवारी ने कल्याणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। हालांकि इस दौरान उनकी कांग्रेस पदाधिकारियों से दूरी दिखाई दी। पदाधिकारियों ने उनके साथ खड़े होना तक मुनासिब न समझा। 

कानपुर: कांग्रेस से कल्याणपुर (Kalyanpur) से कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाई गई नेहा तिवारी (Neha Tiwari) ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। नेहा ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। हालांकि इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी उनसे दूरी बनाए दिखे। इतना ही नहीं उन्होंने नेहा के साथ खड़े होना भी मुनासिब न समझा। 

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले कल्याणपुर से खुशी दूबे की मां गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि बाद में नेहा तिवारी के नाम का ऐलान हुआ। मंगलवार को नेहा तिवारी एसीएम कोर्ट पहुंची और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया 

Latest Videos

नेहा तिवारी ऐसे बनी उम्मीदवार 
ज्ञात हो कि बिकरु कांड के कुख्यात विकास दुबे के खास अमर दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। घटना के कुछ ही दिन पहले उसकी शादी हुई थी। घटना को लेकर पुलिस ने उसकी (अमर दुबे) पत्नी को भी आरोपित मानकर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने भी उसकी एक न सुनी। 

बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनावी सभाओं में दो दिन की नव विवाहिता को जेल में डालने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद पीड़ित परिवार से सपा ने भी संपर्क लिया। लेकिन कांग्रेस ने पीड़िता की मां गायत्री तिवारी की मुलाकात प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका वाड्रा से करवाई। इसके बाद उन्हें कल्याणपुर सीट से टिकट का आश्वासन मिला। कांग्रेस ने हाल ही में जारी हुई सीट से उनके नाम का ऐलान भी किया। लेकिन बाद में गायत्री तिवारी के नाम पर पेंच फंसा औऱ पार्टी ने नेहा तिवारी के नाम का ऐलान किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde