UP के दुधवा और पीलीभीत वन क्षेत्र में बनेगा नया हाथी रिजर्व, भारत सरकार ने CM योगी के प्रयासों को दी हरी झंडी

केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने यूपी के लखीमपुर खीरी में तराई एलीफैंट रिजर्व स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना के बाद यह देश का 33वां तराई हाथी रिजर्व होगा। वन्यजीव संरक्षण के मामले में तराई हाथी रिजर्व की स्थापना एक मील का पत्थर होगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2022 7:15 AM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जल्द ही एक नया हाथी अभ्यारण्य बनने जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने तराई हाथी रिजर्व (TIR) को मंजूरी दे दी है। बता दें कि 3,049.39 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) और पीलीभीत टाइगर रिजर्व बनाया जाएगा। आईजी फॉरेस्ट और एमओएफई में महानिरीक्षक रमेश पान्डेय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से टीआईआर को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही इस संबंध में एक अंतिम अधिसूचना जारी करेगी। बता दें कि वन्यजीव संरक्षण के मामले में तराई हाथी रिजर्व की स्थापना एक मील का पत्थर होगी। 

अप्रैल मे तैयार किया गया था प्रस्ताव
रमेश पान्डेय के अनुसार, डीटीआर अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें टीईआर के लिए मार्च में सहमति दी गई थी। जिस पर राज्य सरकार ने विस्तृत प्रस्ताव मांगा था। डीटीआर फील्ड निदेशक संजय पाठक ने बताया कि अप्रैल में यह प्रस्ताव तैयार किया गया था और 11 अक्टूबर को इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया था। टीईआर के अस्तित्व में आने के साथ ही डीटीआर यूपी का अकेला राष्ट्रीय उद्यान होगा। इस उद्यान में बाघ, एक सींग वाले गैंडे, एशियाई हाथी और दलदली हिरण होंगे। रमेश पान्डेय ने कहा कि दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अलावा, हाथी रिजर्व में किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य (केडब्ल्यूएस), कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य (केजीडब्ल्यूएस), दुधवा बफर जोन और दक्षिण खीरी वन प्रभाग के कुछ हिस्से शामिल होंगे।

Latest Videos

मृतक परिवारों को समय पर मिलेगा मुआवजा
तराई हाथी रिजर्व बनने के बाद न केवल जिले के जंगलों में हाथियों की देखभाल बेहतर तरीके से की जा सकेगी बल्कि मानव हाथी संघर्ष में घायलों व मृतक परिवारों को ससमय मुआवजा भी मिल सकेगा। संजय पाठक ने बताया कि दुधवा में हाथी अभ्यारण की स्थापना से उनके संरक्षण के लिए हाथी केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि परियोजना हाथी के तहत प्राप्त वित्तीय और तकनीकी सहायता का उपयोग दुधवा के शिविर हाथियों के प्रबंधन में किया जाएगा। डीटीआर ने दशकों से विभिन्न घरेलू और सीमा पार गलियारों के माध्यम से जंगली हाथियों को आकर्षित किया है। 

लखीमपुर हादसाः घायलों के परिजनों का दर्द देख महिला कमिश्नर भी रोने लगीं-देखें VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt