शादी के एक साल बाद फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, इतनी बड़ी नहीं थी वजह

Published : Sep 05, 2019, 05:28 PM ISTUpdated : Sep 05, 2019, 05:44 PM IST
शादी के एक साल बाद फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, इतनी बड़ी नहीं थी वजह

सार

यूपी के कानपुर में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थियों में फांसी लगाकर जान दे दी।

कानपुर. यूपी के कानपुर में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थियों में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला
घटना बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस 2 की है। यहां रहने वाले श्याम नारायण प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी सुमन बेटे नीरज, आदित्य और बेटी काजल के साथ रहते हैं। बड़े बेटे नीरज की शादी साल 2018 में कानपुर की आरती से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, आरती की बीते बुधवार शाम सास से खाना बनाने को लेकर मामूली बहस हुई थी। गुरुवार को आरती के ससुर, देवर और पति फैक्ट्री में काम करने गए थे। सास और नंद दवा लेने के लिए अस्पताल गई थीं। इसी बीच घर पर अकेली आरती ने पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मृतका के भाई ने दिया ये बयान
सास और नंद जब वापस लौटीं तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसी की छत से घर में दाखिल हुईं तो बहू का शव फंदे से लटक रहा था। पड़ोसियों की मदद से उन्होंने बहू का शव फंदे से नीचे उतारा। पुलिस और आरती के घरवालों को सूचना दी गई। वहीं, मृतका के भाई का कहना है कि बहन ऐसा नहीं कर सकती। शादी के एक साल हो गए, लेकिन कभी कोई ऐसी बात नहीं हुई, जिससे लगा हो कि वो दुखी है। 

पुलिस का क्या है कहना
बर्रा थाना इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक, महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस टीम और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया है। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसी अधार पर कार्यवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी