शादी के एक साल बाद फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, इतनी बड़ी नहीं थी वजह

यूपी के कानपुर में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थियों में फांसी लगाकर जान दे दी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2019 11:58 AM IST / Updated: Sep 05 2019, 05:44 PM IST

कानपुर. यूपी के कानपुर में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थियों में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला
घटना बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस 2 की है। यहां रहने वाले श्याम नारायण प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी सुमन बेटे नीरज, आदित्य और बेटी काजल के साथ रहते हैं। बड़े बेटे नीरज की शादी साल 2018 में कानपुर की आरती से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, आरती की बीते बुधवार शाम सास से खाना बनाने को लेकर मामूली बहस हुई थी। गुरुवार को आरती के ससुर, देवर और पति फैक्ट्री में काम करने गए थे। सास और नंद दवा लेने के लिए अस्पताल गई थीं। इसी बीच घर पर अकेली आरती ने पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

Latest Videos

मृतका के भाई ने दिया ये बयान
सास और नंद जब वापस लौटीं तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसी की छत से घर में दाखिल हुईं तो बहू का शव फंदे से लटक रहा था। पड़ोसियों की मदद से उन्होंने बहू का शव फंदे से नीचे उतारा। पुलिस और आरती के घरवालों को सूचना दी गई। वहीं, मृतका के भाई का कहना है कि बहन ऐसा नहीं कर सकती। शादी के एक साल हो गए, लेकिन कभी कोई ऐसी बात नहीं हुई, जिससे लगा हो कि वो दुखी है। 

पुलिस का क्या है कहना
बर्रा थाना इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक, महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस टीम और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया है। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसी अधार पर कार्यवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts