ज्ञानवापी मामले में अब 23 मई को होगी अगली सुनवाई, SC के आदेश के बाद वाराणसी कोर्ट ने लिया फैसला

ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने अब अगली सुनवाई सोमवार यानी 23 मई को दी है। जिला न्यायालय ने यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया है। वाराणसी कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने में शिवलिंग की जगह पर दर्शन पूजा समेत अन्य मुद्दों को लेकर 23 को सुनावाई होगी। 

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2022 10:03 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 12:57 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में गुरुवार को होनी वाली सुनवाई लगातार दूसरे दिन टल गई। इस सुनावाई में शिवलिंग की जगह दर्शन पूजन समेत अन्य मामलों पर सुनवाई होनी थी। अब इस मामले की सुनवाई 23 मई को होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के प्रति मिलने के बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने ये फैसला लिया है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट पूरी तैयार न होने की वजह से 17 मई से दूसरी तारीख ली गई थी। लेकिन अब एक बार फिर कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करने का निर्णय लिया है। 19 मई यानी गुरुवार को शासन की ओर से डीजीसी सिविल ने अदालत में अर्जी दी तो वहीं प्रतिवादी पक्ष ने ज्ञानवापी से जुड़े तमाम मामलों में आपत्ति दाखिल कर दी है। इतना ही नहीं प्रतिवादी पक्ष ने शिवलिंग मिलने के दावे पर कड़ी आपत्ति जताई है। तो वहीं दूसरी ओर वादी पक्ष और उनके अधिवक्ताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा दोनों पक्षकारों को कमीशन की कार्यवाही की रिपोर्ट दी गई है।

कोर्ट में नक्शानजरी का विवरण किया दाखिल
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हुए सर्वे की पहली रिपोर्ट बुधवार को तत्कालीन अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने सौंपी थी। उसके बाद गुरुवार को विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह और सहायक अधिवक्ता आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने भी अपनी सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया। सहायक अधिवक्ता आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने से पहले दोनों पक्ष के लोग कोर्ट में मौजूद रहे। सर्वेक्षण की रिपोर्ट करीब 15 पेज की है। इसके साथ ही नक्शानजरी और कार्यवाही का विवरण भी दाखिल किया गया।

Latest Videos

डीजीसी अर्जी में देकर की ये मांग
डीजीसी सिविल महेंद्र प्रसाद पांडेय ने न्यायालय में अर्जी देकर कहा कि ज्ञानवापी परिसर स्थित तीन फीट गहरे तालाब को कोर्ट के आदेश के बाद सील किया गया है। उन्होंने बताया कि उसके चारों तरफ नल और पाइपलाइन है। उस नल का उपयोग लोग नमाज पढ़ने से पहले वजू के लिए करते हैं। मानव निर्मित तालाब में  कुछ मछलियां भी हैं। उन मछलियों को अब कहीं और पानी में छोड़ा जाए। साथ ही कहा गया कि तालाब परिसर को सील होने के कारण नमाजियों के वजू के लिए बाहर व्यवस्था की जाए। जगह को सील होने के बाद नमाजियों को वहां नहीं जाने दिया जा रहा है। जिसकी वजह से उन सभी को व्यवस्था दी जाए। 

ज्ञानवापी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हिंदू धर्म में कहीं पर भी पत्थर व लाल झंडा रख दो तो मंदिर बन गया

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार