कोरोना वायरस; यूपी के आगरा से राहत भरी खबर, पिछ्ले 9 दिन में कोई नया केस नहीं, 8 में से 7 मरीज हो चुके ठीक

यूपी के आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से रोकथाम के लिए उठाए गए कदम कारगर दिख रहे हैं। आगरा में बीते दिनों कुल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमे 7 लोग बिलकुल ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा राहत भरी खबर ये हैं कि बीते 9 दिनों में 500 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं लेकिन उनमे एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है

आगरा(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच यूपी के आगरा से राहतभरी खबर है। आगरा में पिछले 9 दिन में एक भी नया केस सामने नहीं आया है। खुशखबरी ये है कि आगरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 8 लोगों में से 7 ठीक होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं। ऐसे में आगरा के जिलाप्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाया गया कदम सफल होता दिख रहा है। 

बता दें कि यूपी के आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से रोकथाम के लिए उठाए गए कदम कारगर दिख रहे हैं। आगरा में बीते दिनों कुल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमे 7 लोग बिलकुल ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा राहत भरी खबर ये हैं कि बीते 9 दिनों में 500 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं लेकिन उनमे एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। हांलाकि ऐहतियातन आगरा में भी लॉकडाउन घोषित किया गया है। 

Latest Videos

500 से ज्यादा लोगों की हुई है जांच 
पिछले 9 दिनों में 500 से अधिक लोगों ने अपने सैंपल दिए हैं। उनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। ये सारे लोग कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं। ऐसे में आगरा जिला प्रशासन  द्वारा उठाए गए कोरोना से बचाव व जागरूकता के कदम सार्थक होते दिख रहे हैं। ताजनगरी में जहां एक ओर पर्यटकों की भारी भीड़ रहती हैं ऐसे में वहां से ऐसी खबर निश्चित ही काफी राहत भरी है। 

क्वारंटाइन किए गए लोग घर से निकले तो जाएंगे जेल 
डीएम आगरा प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया है। कुछ स्थानों पर सख्ती भी की गई है। जैसे आगरा में तकरीबन 7 हजार  क्वारंटाइन किया गया है।  ऐसे लोगों को सख्त निर्देश है कि वह घर से बाहर न निकलें। अगर उन्हें बाहर घूमता पाया गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई  होगी वह जेल भी जा सकते हैं। उन्होंने बताया अगर किसी ने विदेश से आने की सूचना छिपाई तो उस पर भी यही कार्रवाई होगी। ऐसे मामले में शांति भंग के तहत कार्रवाई होगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर