कोरोना@काम की खबर: कोरोना से जंग जीत रहा नवाबों का शहर, 5 दिन के लॉकडाउन में एक भी नए केस नहीं

राजधानी लखनऊ में शुरुआत में मरीजों की संख्या बढ़ी लेकिन लॉकडाउन के बाद से एक भी मरीज सामने न आने से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे की राजधानी में इससे काफी फायदा हुआ है। सीएम योगी का सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराए जाने का फरमान भी काफी हद तक कारगर साबित हुआ है

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 5:58 AM IST / Updated: Mar 29 2020, 01:12 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण से पूरा देश परेशान है। देश में अब तक 1029 कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को यूपी के लिए दिन बेहद खराब रहा। शनिवार को यूपी में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 65 हो गई है। इन सब के बीच एक राहत भरी खबर भी है। राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के बाद से अब तक एक भी नए मरीज सामने नहीं आए हैं। लॉकडाउन का पालन पर रहे नवाबों के शहर के लोग इन पांच दिनों में कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। 

देश में फैले कोरोना वायरस से सभी परशान हैं। सरकार लोगों को मदद पहुंचाने को तमाम उपाय कर रही है। बावजूद इसके लॉकडाउन से जनता परेशान जरूर दिख रही है। लेकिन लोग इस खतरनाक महामारी से खुद को बचाने के लिए घर में रह रहे हैं। राजधानी लखनऊ में शुरुआत में मरीजों की संख्या बढ़ी लेकिन लॉकडाउन के बाद से एक भी मरीज सामने न आने से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे की राजधानी में इससे काफी फायदा हुआ है। सीएम योगी का सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराए जाने का फरमान भी काफी हद तक कारगर साबित हुआ है। 

नोएडा के हालत बेहद खराब 
यूपी में सबसे ज्यादा नोएडा के हालात खराब हैं। यहां लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यूपी में अभी तक सामने आए 65 मरीजों में से 27 मरीज अकेले नोएडा से सामने आए हैं। पिछले तीन दिनों में नोएडा में 15 से ज्यादा मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में नोएडा के हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। सरकार भी इसे लेकर काफी चिंतित है। 

यूपी के इन जिलों में अब तक सामने आए हैं संक्रमित मरीज
यूपी में अभी तक कुल 65 मरीज कोरोना पॉज़िटव पाए गए हैं। इसमें आगरा में 10, गाजियाबाद व मेरठ में 5-5, नोएडा में 27, लखनऊ में 8, वाराणसी व पीलीभीत में दो-दो, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 
 

Share this article
click me!