नोएडा में 'डिजिटल रेप' के मामले में 80 साल का बुजुर्ग कलाकार गिरफ्तार, जानिए क्या होता है डिजिटल रेप?

उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में डिजिटल रेप का मामला सामने आया है। पिछले सात सालों से नाबालिग नौकरानी से आरोपी बुजुर्ग चित्रकार दुष्कर्म करता था। डिजिटल रेप का मामला सामने आते ही लोग इस रेप के बारे में जानने को उत्सुक हो गए हैं।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। नोएडा में एक 'डिजिटल रेप' का मामला सामने आया है। अक्सर लोग रेप की घटनाओं को सुनते है लेकिन डिजिटल रेप का मामला सामने आते ही लोग जानने के लिए उत्सुक हो गए है। शहर के सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाला एक बुजुर्ग चित्रकार अपनी नाबालिग नौकरानी से पिछले सात सालों से डिजिटल रेप कर रहा था। पीड़िता बुजुर्ग के अत्याचारों को पिछले सात सालों से झेल रही थी।

नाबालिग किशोरी ने पुलिस से की शिकायत
पीड़िता के सब्र का बांध टूटते ही उसने पुलिस को शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बुजुर्ग चित्रकार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से आरोपी बुजुर्ग चित्रकार प्रयागराज का रहने वाला है। चित्रकार मौरिस राइडर (80) अपनी एक महिला दोस्त के साथ सेक्टर 46 में रहता है। उन्होंने बताया कि आरोपी की महिला दोस्त के संरक्षण में एक 17 वर्षीय किशोरी भी रहती है। 

Latest Videos

पीड़िता दस साल की थी तभी से करता था यौन शोषण
किशोरी घर के कामकाज करती है। पीड़िता किशोरी का आरोप है कि पिछले कई सालों से आरोपी चित्रकार मौरिस राइडर उसके साथ यौन शोषण कर रहा है। पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया कि जब वह दस साल की थी तभी से वह यहां रह रही थी। रणविजय सिंह ने आगे बताया कि पीड़ित ने आरोपी चित्रकार के कई वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिग भी पुलिस को दी है। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 323, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

जानिए क्या है डिजिटल रेप
इस शब्द को सुनकर दिमाग में आता होगा कि इंटरनेट के माध्यम से रेप को अंजाम दिया जाता होगा। लेकिन डिजिटल रेप का मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस से कोई लेना देना ही नहीं है। डिजिटल रेप का अर्थ यह नहीं कि किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए। यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, डिजिटल और रेप। अंग्रेजी के डिजिट का मतलब जहां अंक होता है। वहीं अंग्रेजी शब्दकोश के मुताबिक अंगूठा, अंगुली, पैर की अंगुली के इन अंगों को भी डिजिट से संबोधित किया जाता है। यानी की यह बालात्कार की वह स्थिति होती है जिसमें अंगूठा, अंगुली, पैर की अंगुली का उपयोग करके नाजुक अंगों पर किया जाए।

मुजफ्फरनगर: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में अभियुक्तों को कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा, 2015 में हुई थी घटना

अजीब मामलाः महिला ने बेटा-बहू पर किया केस, कहा- एक साल के अंदर पोता या पोती का सुख दो या 5 Cr. लाओ

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM