602 मंदिर, 265 मस्जिद और 175 डीजे संचालकों को दिया गया नोटिस, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी

लाउडस्पीकर पर तेज स्वर में बजने वाले संगीत पर रोक लगाने की कवायद शुरू हो गई है। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने इसको लेकर 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया है। निर्देश में उच्च न्यायलय के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 6:36 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लाउडस्पीकर पर तेज स्वर में बजने वाले संगीत पर रोक को लेकर कवायद शुरू हो गई है। सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुपालन को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को मंदिर औऱ मस्जिद समेत 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया। इस बाबत अधिकारियों की ओर से जानकारी साझा की गई।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त के कार्यालय ने धार्मिक स्थल, विवाह भवन आदि स्थानों पर बजने वाले लाउडस्पीकर और डीजे को लेकर नोटिस जारी किया है। उन्हें सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के द्वारा निर्देश लाउडस्पीकरों के प्रयोग को लेकर दिए गए हैं। 

Latest Videos

बताया गया कि मंगलवार को आयुक्तालय के अधिकारियों के द्वारा 621 मंदिरों में से 602 मंदिर औऱ 268 मस्जिदों में से 265 मस्जिदों को नोटिस दिया गया है। इसी के साथ 16 अन्य धार्मिक स्थलों को नोटिस दिए जाने के साथ 217  बारात घर, 182 डीजे संचालकों में से 175 को नोटिस दिया गया है। कहा गया है कि धार्मिक स्थल और डीजे संचालक उच्च न्यायलय के निर्देशों का पालन करे। ऐसा नहीं करने पर ठोस कार्रवाई का जाएगी। 

सीएम योगी ने दिए निर्देश 
कई राज्यों से सामने आई हिंसा की घटनाओं के बाद सीएम योगी ने भी इसको लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक जुलूस नहीं निकलना चाहिए। किसी भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल यह ध्यान में रख कर किया जाए कि उससे दूसरे को कोई असुविधा न हो। अगले माह ईद और अक्षय तृतीया एक ही दिन पड़ने की संभावना है। इसको लेकर भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की जाए जिससे किसी को भी असुविधा न हो।

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts