
नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh Nagar) के पुलिस कमिश्नर (police Commissioner) द्वारा शराब के नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। ऐसे ही वाहक चालकों पर कार्रवाई करते हुए बुधवार रात 1800 से अधिक चालान काटे गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कमिश्नरेट में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस क्षेत्र में लगातार प्रयत्नशील है।
1883 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की गई। इस अभियान के तहत वाहन चालकों की 'ब्रेथ एनालाइजर' के माध्यम से जांच की गई। पुलिस ने बताया कि नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा तीनों जोन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1883 वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किए गए।
दौरान चौराहों की व्यवस्था के साथ की सीसीटीवी कैमरों की जांच
नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि बुधवार रात को सभी जोन के उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी), सहायक उपपुलिस आयुक्त (एडीसीपी) के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेट्रो स्टेशन, मॉल, बाजार भीड़भाड़ वाले स्थानों और मुख्य चौराहों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन, मॉल, बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी जांचे गए और तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।