नोएडा: ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने सड़कों पर उतरी पुलिस, नियम तोड़ने वाले 1883 वाहनों का कटा चालान

पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की गई। इस अभियान के तहत वाहन चालकों की 'ब्रेथ एनालाइजर' के माध्यम से जांच की गई। पुलिस ने बताया कि नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 16, 2022 11:07 AM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh Nagar) के पुलिस कमिश्नर (police Commissioner) द्वारा शराब के नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। ऐसे ही वाहक चालकों पर कार्रवाई करते हुए बुधवार रात 1800 से अधिक चालान काटे गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कमिश्नरेट में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस क्षेत्र में लगातार प्रयत्नशील है।

1883 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की गई। इस अभियान के तहत वाहन चालकों की 'ब्रेथ एनालाइजर' के माध्यम से जांच की गई। पुलिस ने बताया कि नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा तीनों जोन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1883 वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किए गए।

Latest Videos

 दौरान चौराहों की व्यवस्था के साथ की सीसीटीवी कैमरों की जांच
नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि बुधवार रात को सभी जोन के उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी), सहायक उपपुलिस आयुक्त (एडीसीपी) के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेट्रो स्टेशन, मॉल, बाजार भीड़भाड़ वाले स्थानों और मुख्य चौराहों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन, मॉल, बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी जांचे गए और तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
 

नोएडा में मुठभेड़ के बाद दिल्ली के 2 लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भागने का किया था प्रयास

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS