स्विगी के डिलीवरी बॉय ने रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर की हत्या..वजह हैरान करने वाली

Published : Sep 01, 2021, 06:49 PM ISTUpdated : Sep 01, 2021, 06:51 PM IST
स्विगी के डिलीवरी बॉय ने रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर की हत्या..वजह हैरान करने वाली

सार

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक ऑनलाइन फ़ूड रेस्टोरेंट्स मालिक की स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय ने गोली मार कर हत्या कर दी। वजह बस इतनी सी थी कि रेस्तरां के मालिक ने फूड ऑर्डर में देरी कर दी थी।

नोएडा (उत्तर प्रदेश). देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक ऑनलाइन फ़ूड रेस्टोरेंट्स मालिक की स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय ने गोली मार कर हत्या कर दी। वजह बस इतनी सी थी कि रेस्तरां के मालिक ने फूड ऑर्डर में देरी कर दी थी।

 स्विगी एजेंट चिकन बिरयानी का दिया था ऑर्डर
दरअसल, यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जहां स्विगी का एक डिलीवरी ब्वॉय नोएडा के मित्रा सोसाइटी के झमझम के नाम रेस्टोरेंट्स खाना लेने के लिए पहुंचा हुआ था। स्विगी एजेंट चिकन बिरयानी और पूड़ी-सब्जी का ऑर्डर दिया था। लेकिन बिरयानी में देर होने के चलते आरोपी एजेंट और रेस्टोरेंट के एक नौकर नारायण के बीच विवाद होने लगा।

देखते ही देखते सिर पर मार दी गोली
बता दें कि आरोपी रेस्टोरेंट के नौकर से बंदूक दिखाते हुए गाली-गलौज कर रहा था। इसी बीच होटल का मालिक  सुनील मौके पर आ गया और विवाद खत्म करने के लिए एजेंट को समझाया। लेकिन वह उल्टा मलिक के साथ बदतमीजी करने लगा। इसके बाद आरोपी ने देखते ही देखते सुनील के सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने खंगाले सभी  सीसीटीवी कैमरे
मामले की जांच कर रहे पुलसि अधिकारी एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन प्रभारी विशाल पांडे ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म
Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात